PM Liz Truss: ट्रस की कैबिनेट में दो भारतवंशियों को जगह, पूर्व वित्त मंत्री सुनक के समर्थकों को नहीं मिला कोई स्थान
गोवा से ताल्लुक रखने वाली सुएला बनीं ब्रिटेन की नई गृह मंत्री-आगरा में जन्मे आलोक शर्मा को भी मिली कैबिनेट में जगह। पूर्व वित्त मंत्री व ट्रस की प्रतिद्वंद्वी रहे ऋषि सुनक के समर्थकों को जगह नहीं दी गई है।
By Shashank MishraEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 09:16 PM (IST)
लंदन, पीटीआइ। ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस (47) ने अपनी कैबिनेट में फिलहाल दो भारतवंशियों को जगह दी है। उन्होंने सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाया है, जबकि आलोक शर्मा कैबिनेट में रहते हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 'सीओपी26' के अध्यक्ष के तौर पर जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम जारी रखेंगे। नई कैबिनेट में पूर्व वित्त मंत्री व ट्रस की प्रतिद्वंद्वी रहे ऋषि सुनक के समर्थकों को जगह नहीं दी गई है। गोवा से ताल्लुक रखने वाली सुएला (42) ने भारतवंशी प्रीति पटेल का स्थान लिया है, जो बोरिस जानसन सरकार में गृह मंत्री थीं। इससे पहले वह अटार्नी जनरल थीं।
उन्होंने मंगलवार की शाम नियुक्ति के तुरंत बाद गृह मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया और ट्वीट कर अपनी नियुक्ति पर खुशी जताई। उनकी मां उमा तमिल मूल की हिंदू व पिता क्रिस्टी फर्नाडीज गोवा मूल के ईसाई हैं। 1960 के आसपास सुएल की मां मारीशस से और पिता केन्या से ब्रिटेन आए थे।आगरा में पैदा हुए आलोक शर्मा (55) के लिए नई कैबिनेट में जगह मिलना यथास्थिति के समान है, क्योंकि वह संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 'सीओपी26' के अध्यक्ष के तौर पर जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम जारी रखेंगे। पिछले साल नवंबर में स्काटलैंड के ग्लासगो में 'सीओपी26' शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर उनकी सराहना हुई थी।
जेम्स क्लेवर्ली ब्रिटेन के पहले अश्वेत विदेश मंत्री
ट्रस ने घाना मूल के क्वासी क्वार्टेगो को वित्त मंत्री बनाया है। क्वासी के माता-पिता 1960 के आसपास घाना से ब्रिटेन आए थे। वह ब्रिटेन के पहले अश्वेत वित्त मंत्री हैं। जेम्स क्लेवर्ली ब्रिटेन के पहले अश्वेत विदेश मंत्री होंगे। उनकी मां सिएरा लियोन की अश्वेत और पिता श्वेत थे। ट्रस ने थेरेसा काफी को उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है। यह पहला मौका है जब ब्रिटेन की सरकार में शीर्ष चार पदों पर किसी श्वेत पुरुष को जगह नहीं मिली है।
ब्रिटेन को मजबूत सरकार चाहिए, न कि चुनाव
ट्रस ने बुधवार को विपक्षी लेबर पार्टी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि फिलहाल ब्रिटेन को मजबूत सरकार की जरूरत है जो समस्याओं का निदान कर सके, न कि नए चुनाव की। लेबर पार्टी ने मंगलवार को ट्रस के प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर कहा था कि उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए था, ताकि देश नया नेता चुनता।चीनी आक्रामकता की विरोधी रही हैं ट्रस
ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चीन की बढ़ती आक्रामकता की कट्टर विरोधी रही हैं। विदेश मंत्री रहते हुए ट्रस चीन की नीतियों की आलोचना कर चुकी हैं। उनका मानना है कि चीन की आक्रामकता नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए घातक है।