Move to Jagran APP

UK Election 2024: निगेल फराज की पार्टी Reform UK ने खोला खाता, उम्मीदवार Lee Anderson ने मारी बाजी

ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद नतीजे आने शुरू हो गए हैं। अब तक सामने आए नतीजों में रिफॉर्म यूके पार्टी के निगेल फराज ने अपनी पहली संसदीय सीट जीती। साथ ही ली एंडरसन ने 2019 में जीती हुई सीट बरकरार रखी। बता दें कि 650 वाले सदन में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 350 सीटों की आवश्यकता होती है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Published: Fri, 05 Jul 2024 09:07 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:07 AM (IST)
ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी की जीत का है अनुमान (FILE PHOTO)

रॉयटर्स, लंदन। ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, कल करोड़ों मतदाताओं ने नई सरकार चुनने के लिए मतदान किया। आज ब्रिटेन की सत्ता किसके हाथ में जाने वाली है, इसको लेकर फैसला हो जाएगा। सर्वे पोल के मुताबिक, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की 14 साल की सत्ता लेबर पार्टी के हाथ में जाती दिख रही है।

अब तक सामने आए नतीजों में, रिफॉर्म यूके पार्टी के निगेल फराज ने अपनी पहली संसदीय सीट जीती। इसके बाद उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने इस चुनाव में जो हासिल किया वह बेहद खास है। कई सीटों पर हम चुनाव नहीं जीते, लेकिन दूसरे नंबर पर रहे।

रिफॉर्म से अलग हो गए थे ली एंडरसन

वहीं ली एंडरसन ने 2019 में जीती हुई सीट बरकरार रखी, जब वह कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य थे, एंडरसन इस साल की शुरुआत में रिफॉर्म से अलग हो गए थे और फिर से पार्टी उम्मीदवार के रूप में काम किया। बता दें कि 2019 में 67.3% वोटिंग हुई थी। तब सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को 365, लिबरल डेमोक्रेट्स को 11 और कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी को 202 सीटें मिली थीं।

वहीं इस बार लगभग सभी सर्वे में कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार की उम्मीद जताई गई है। सर्वे में लिबरल डेमोक्रेट को 67, कंजर्वेटिव को 108, लेबर पार्टी को 425, SNP को 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: UK Election Results Live: ब्रिटेन की सत्ता में बदलाव की तैयारी! भारी बहुमत की ओर लेबर पार्टी; रुझानों में ऋषि सुनक को मिल रही हार

यह भी पढ़ें: UK Election Results 2024: ब्रिटेन में आज आ रहे चुनावी नतीजे, एग्जिट पोल में ऋषि सुनक को झटका; लेबर पार्टी को बहुमत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.