Move to Jagran APP

UK Election Results Live: ब्रिटेन में अब की बार 400 पार, कीर स्टारमर ने मारी बाजी; इतने पर सिमटी ऋषि सुनक की पार्टी

UK Election Results 2024 Live ब्रिटेन की सत्ता में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आम चुनाव में लेबर पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिलती दिख रही है। पीएम ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार मिली है। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। सुनक ने भी कीर को बधाई देते हुए अपनी हार मान ली है।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Published: Fri, 05 Jul 2024 08:30 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 12:40 PM (IST)
UK Election Results 2024 Live सुनक की पार्टी बड़ी हार की ओर।

एजेंसी, लंदन। UK Election Results 2024 Live ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की आंधी दिख रही है। चुनाव नतीजों में लेबर पार्टी 400 से ज्यादा सीटें जीत चुकी है। अब तक के नतीजों में ब्रिटेन की जनता सत्ता में बड़ा बदलाव करती दिख रही है। चुनावों में पीएम ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई है।

UK General Election 2024 Live Updates:

  • आम चुनाव में लेबर पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिली। पीएम ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई। सुनक ने भी कीर को बधाई देते हुए अपनी हार मान ली है।
  • लेबर पार्टी अब तक 410 सीटें जीत चुकी है और कंजर्वेटिव पार्टी केवल 118 सीटें जीती हैं। बहुमत के लिए कुल 650 सीटों में से 326 सीटें चाहिए होती हैं।  
  • कंजर्वेटिव पार्टी की मंत्री पेनी मोर्डंट अपनी संसदीय सीट हारी। 
  • ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शैप्स अपनी सीट हार गए हैं। ग्रांट अब तक हारने वाले सबसे वरिष्ठ कंजर्वेटिव कैबिनेट सदस्य बन गए हैं। शैप्स को लेबर के एंड्रयू लेविन ने दक्षिणी इंग्लैंड के वेल्विन हैटफील्ड निर्वाचन क्षेत्र से हराया, जिस पर उन्होंने लगभग दो दशकों तक कब्जा किया था। लेविन को 19,877 वोट मिले, जबकि शैप्स को 16,078 वोट मिले। 
  •  ग्रीन पार्टी ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। कार्ली डेनियर ने ब्रिस्टल सेंट्रल की सीट पर जीत का दावा किया है, जिससे लेबर पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
  • डेनियर ने 24,539 वोट हासिल किए, जो लेबर के उम्मीदवार और शैडो फ्रंटबेंचर थंगम डेबोनेयर से निर्णायक रूप से आगे निकल गए, जिन्हें केवल 14,132 वोट मिले।

स्टारमर बोले- लोग बदलाव के लिए तैयार

वहीं लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने की राह पर चल रहे कीर स्टारमर ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। होलबोर्न और सेंट पैनक्रास से जीतने के बाद अपने विजय भाषण में 61 वर्षीय स्टारमर ने कहा कि चाहे लोगों ने उन्हें वोट दिया हो या नहीं, 'मैं इस निर्वाचन क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करूंगा।'

अपनी सीट से जीते स्टारमर

कीर स्टारमर ने 18 हजार 884 वोटों के साथ जीत हासिल की है। दूसरे स्थान पर निर्दलीय फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता एंड्रयू फीनस्टीन रहे। हालांकि, स्टारमर का बहुमत का आंकड़ा 2019 में 22,766 से काफी कम होकर 11,572 रह गया।

एग्जिट पोल में सुनक की पार्टी की बड़ी हार

ज्यादातर समय सही साबित होने वाले एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जो बहुमत के 326 के आंकड़े से कहीं अधिक है। जबकि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 131 सीटों पर सिमट सकती है।

ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 650 सीटें है और बहुमत का आंकड़ा 326 का है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.