बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद के तौर पर दिया इस्तीफा, बोले- मुझे विशेषाधिकार समिति का मिला पत्र
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कहा कि मुझे विशेषाधिकार समिति का एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि वह मेरे खिलाफ कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। बोरिस जानसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 10 Jun 2023 02:59 AM (IST)
लंदन, रायटर। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से संसद की सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है।
बोरिस जानसन के त्यागपत्र के बाद उनकी सीट पर उपचुनाव कराना होगा। बोरिस जानसन फिलहाल एक संसदीय जांच से गुजर रहे हैं।
किस मामले की हो रही जांच?
संसदीय समिति इस बात की जांच कर रही है कि क्या उन्होंने हाउस आफ कामंस को यह कहकर गुमराह किया था कि कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। इस जांच का जानसन के राजनीतिक भविष्य पर असर पड़ने की संभावना है।क्या जानसन ने संसद को किया गुमराह?
संसद की विशेषाधिकार समिति को यह अधिकार है कि यदि बोरिस जानसन द्वारा संसद को गुमराह किए जाने की बात सही साबित होती है, तो वह उनकी सदस्यता 10 दिनों से अधिक के लिए निलंबित करने की सिफारिश कर सकती है।
बोरिस जानसन ने क्या कुछ कहा?
बोरिस जानसन ने कहा कि मुझे विशेषाधिकार समिति का एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि वह मेरे खिलाफ कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।गौरतलब है कि बोरिस जानसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने सांसद के तौर पर सेवाएं जारी रखी थीं।