UK News: ब्रिटिश सरकार ने 34 साल बाद मांगी माफी, मैच के दौरान मारे गए थे 97 फुटबॉल प्रशंसक
ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को 34 साल पहले एक स्टेडियम में मारे गए 97 लिवरपूल फुटबॉल प्रशंसकों के परिवारों से माफी मांगी है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि वह अन्य उपायों के अलावा एक चार्टर पेश कर रही है जिसका उद्देश्य पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारियों द्वारा गलत कदम उठाने को रोकना है। लिवरपूल और नॉटिंघम फॉरेस्ट के बीच एफए कप सेमीफाइनल मैच के दौरान 97 दर्शक मारे गए थे।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 07 Dec 2023 01:04 AM (IST)
एपी, लंदन। ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को 34 साल पहले एक स्टेडियम में मारे गए 97 लिवरपूल फुटबॉल प्रशंसकों के परिवारों से माफी मांगी है। इससे पहले पुलिस ने भी इस घटना को लेकर साल की शुरूआत में मृतकों के परिवार से माफी मांगी थी।
ब्रिटिश सरकार ने क्या कहा?
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि वह अन्य उपायों के अलावा एक चार्टर पेश कर रही है, जिसका उद्देश्य पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारियों द्वारा गलत कदम उठाने को रोकना है।
हिल्सबोरो परिवार की रिपोर्ट ने सार्वजनिक निकायों और सरकार से कार्रवाई की सिफारिश की थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिल्सबोरो परिवारों के दर्द और पीड़ा को दोहराया नहीं जा सके।
मैच के दौरान मारे गए थे 97 दर्शक
दरअसल, 15 अप्रैल 1989 को लिवरपूल और नॉटिंघम फॉरेस्ट के बीच एफए कप सेमीफाइनल मैच के दौरान 97 दर्शक मारे गए थे और लगभग 800 घायल हो गए। शेफील्ड के हिल्सबोरो स्टेडियम में खेल कुछ ही मिनटों के बाद रद कर दिया गया था। इस मैच के दौरान दर्शकों की क्षमता 54,000 के करीब थी।
पीएम सुनक ने जताया दुख
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि हिल्सबोरो परिवारों पर जो गुजरी उसके लिए उन्हें गहरा खेद है और उन्हें नए साल में उनसे मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हिल्सबोरो परिवारों को कई अन्याय सहना पड़ा है।यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: दक्षिणी गाजा के प्रमुख शहर खान यूनिस के केंद्र में पहुंची इजरायली सेना, जमीनी व हवाई हमले तेज