UK: चोरी हुए स्टॉप साइन को ढूंढने में लगी लंदन पुलिस, आखिर इसमें क्या है खास; कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें इस कथित चोरी से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। स्थानीय नगर परिषद की उपनेता जैस्मिन अली ने इसे वापस करने का आह्वान किया। अली ने कहा कि इसे हटाया नहीं जाना चाहिए था और हम इसे वापस चाहते हैं ताकि हर कोई कलाकार बैंकी के शानदार काम का आनंद ले सके।
एपी, लंदन। लंदन पुलिस Banksy के आर्ट वर्क स्टॉप साइन की कथित चोरी की जांच कर रही है। लंदन पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले में गवाहों ने रेड स्टॉप साइन को हटाते हुए एक व्यक्ति की तस्वीरें और वीडियो शूट कीं। घटना दक्षिण लंदन के पेकहम इलाके की है।
£500,000 तक हो सकती है कीमत
पुलिस ने मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जानकारी के मुताबिक इसमें तीन ड्रोन बने हुए थे और इस कलाकृति की कीमत £500,000 तक हो सकती है। पुलिस का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि जल्द ही वो इस कलाकृति को वापस पा लेंगे। लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें इस कथित चोरी से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।
स्थानीय नगर परिषद की उपनेता जैस्मिन अली ने इसे वापस करने का आह्वान किया। अली ने कहा कि, इसे हटाया नहीं जाना चाहिए था और हम इसे वापस चाहते हैं ताकि हर कोई कलाकार बैंकी के शानदार काम का आनंद ले सके।