'बाहरी लोगों पर संभलकर बोलना चाहिए', ब्रिटेन की मंत्री सुएला को दिल्ली वाले चाचा ने दी सलाह
ब्रिटेन की मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के चाचा ने उनसे देश में बसे बाहरी लोगों के बारे में संभलकर बयान देने को कहा है। कुछ बयानों को लेकर भतीजी को सचेत करते हुए चाचा ने कहा है कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह स्वयं भी प्रवासी की बेटी हैं। सुएला के चाचा फादर अर्यएस फर्नांडिस दिल्ली स्थित एक चर्च में कैथोलिक पादरी हैं।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 09:41 PM (IST)
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन की मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के चाचा ने उनसे देश में बसे बाहरी लोगों के बारे में संभलकर बयान देने को कहा है। कुछ बयानों को लेकर भतीजी को सचेत करते हुए चाचा ने कहा है कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह स्वयं भी प्रवासी की बेटी हैं।
कौन हैं ब्रिटेन की मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के चाचा?
सुएला के चाचा फादर अर्यएस फर्नांडिस दिल्ली स्थित एक चर्च में कैथोलिक पादरी हैं। ब्रिटिश समाचारपत्र दि टाइम्स में शनिवार को प्रकाशित एक समाचार के अनुसार, फादर फर्नांडिस ने कहा कि सुएला को अवैध प्रवासियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता दिखाई दे रही है।
सुएला के चाचा की बाहरी लोगों पर संभलकर बोलने की सलाह
ओखला में रिट्रीट सेंटर के निदेशक ने कहा कि शरणार्थियों और शरण मांगने वालों के प्रति और ज्यादा दया की आवश्यकता है। फर्नांडिस ने कहा, 'मैं बस यही प्रार्थना करता हूं कि उसे याद रखना चाहिए कि वह स्वयं प्रवासी माता-पिता की संतान है। ऐसी टिप्पणियां करते समय उसे थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है।'73 वर्षीय पादरी फर्नांडिस ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडिस अपने चार भाई-बहनों के साथ केन्या में पले-बढ़े। उन्हें अपने भाई से अलग कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि संभवत: कंजरवेटिव पार्टी के दक्षिणपंथियों के समर्थन के कारण सुएला का रुख कठोर है।
यह भी पढ़ेंःब्रिटेन की हाई-स्पीड रेल परियोजना का उत्तरी हिस्सा रद, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बड़ा फैसला