Move to Jagran APP

5 माह की प्रेग्नेंट थी 21 साल की युवती, सोने गई और फिर कभी नहीं खुली आंख; डॉक्टर भी हैरान

यूके के वेल्स शहर में एक 21 साल की गर्भवती सोने के लिए लेटी लेकिन फिर कभी नहीं उठी। जी हां आपने सही सुना लेटने के बाद महिला की मौत हो गई। लीह रॉबर्ट्स अस्वस्थ्य महसूस करने के बाद लेटने के लिए अपने कमरे में गई और कुछ देर के लिए सो गईं लेकिन जब उनके दादा उन्हें जगाने के लिए गए तो वह नहीं उठीं।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 08 Aug 2024 01:16 PM (IST)
Hero Image
झपकी लेने गई लीह की हो गई मौत (फोटो सोर्स- द मिरर)
ऑनलाइन डेस्क, कंब्रैन (यूके)। यूके के वेल्स शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, एक 21 साल की गर्भवती महिला आराम करने के लिए लेटने के बाद फिर कभी नींद से नहीं जगी।

बता दें कि 21 वर्षीय लीह रॉबर्ट्स, जो पाँच महीने की गर्भवती थी, को 1 अगस्त को थोड़ा अस्वस्थ महसूस हुआ। जिसके बाद लीह आराम करने चली गईं। लेकिन किसी को कहां पता था कि अब वह नींद से कभी नहीं उठेंगी।

बच्ची को जन्म देने वाली थीं लीह

लीह को अपनी मृत्यु से सिर्फ तीन दिन पहले पता चला था कि वह एक बच्ची की माँ बनने वाली हैं, जिसका नाम उन्होंने लीना-रोज रखने का प्लान भी बना लिया था। लीह की अचानक मृत्यु के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है।

वेल्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी करीबी दोस्त बेकी डेविस ने लीह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें 'बड़े दिल वाली एक अच्छी महिला' बताया।

बेकी डेविस ने कहा कि जिस दिन लीह की मृत्यु हुई, वह अपने दादा-दादी के घर में थी, जहाँ वह रहती थी। अचानक लीह को अस्वस्थ्य महसूस हुआ और वह कुछ देर के लिए लेट गई थी।

बार-बार जगाने के बाद भी नहीं उठीं लीह

इसके बाद लीह के दादा उसे जगाने के लिए उसके बेडरूम में गए लेकिन वे उसे जगा नहीं पाए। इसके बाद लीह को जगाने के लिए अलार्म बजाया गया। लेकिन वह नहीं उठीं।

इसके बाद उन्होंने जाकर उसकी दादी से कहा कि लीह जग नहीं रही है, इसलिए लीह की दादी उसके कमरे में गई और तब दादी को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद लीह की दादी ने उसे बिस्तर से उठाया और सीपीआर देना शुरू कर दिया। बस इतना ही हुआ, वह बस झपकी लेने चली गई और फिर कभी नहीं उठी।

वेल्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, लीह की मां मार्टिन वॉन एम्बुलेंस सेवा, एयर एम्बुलेंस और पुलिस के साथ घर की ओर दौड़ी, लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक उनके प्रयासों के बावजूद लीह और उसके बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

एक जिंदादिल महिला थी लीह- डेविस

डेविस ने कहा, वह सबसे निस्वार्थ व्यक्ति थीं, जिनसे आप अपने जीवन में कभी मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि लीह के लिए उनका परिवार बहुत अहम था। वह हमेशा कहती थी कि वह माँ बनने वाली है। वह मेरे बच्चों को, अपने भाइयों को बाहर ले जाती थी। वह सबसे खुश होकर ही मिलती थी और पूछती थी कि क्या तुम ठीक हो? वह बहुत प्यारी, बातूनी और मजेदार थीं।

यह भी पढ़ें- नेल सैलून में ब्यूटीफिकेशन के ल‍िए गई थी मह‍िला, ब‍िल में Tip देख रह गई दंग; टिक-टॉक पर शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस