Move to Jagran APP

ऋषि सुनक ने पूरा किया अपना वादा, ब्रिटेन की संसद में रवांडा डिपोर्टेशन बिल पास; हजारों शरणार्थियों को भेजा जाएगा स्वदेश

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने जानकारी दी कि 10 से 12 हफ्तों के भीतर ब्रिटेन से अवैध शरणार्थियों के पहले जत्थे को रवांडा भेजना शुरू किया जाएगा। इसके लिए ब्रिटेन सरकार ने कमर्शियल चार्टर प्लेन बुक किए हैं ताकि उसके जरिए शरणार्थियों के रवांडा भेजा जा सके। वर्षों में इंग्लिश चैनल को पार करके हजारों शरणार्थी ब्रिटेन पहुंच चुके हैं।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:25 AM (IST)
Hero Image
ब्रिटेन के संसद में रवांडा डिपोर्टेशन बिल को पास किया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)
रॉयटर्स, लंदन। ब्रिटेन की संसद ने विवादित रवांडा डिपोर्टेशन बिल पारित कर दिया है। संसद के दोनों हंगामे के बीच इस बिल को पारित कर दिया गया। उन्होंने पीएम बनने से पहले रवांडा पॉलिसी लागू करने का वादा किया था।

इंग्लिश चैनल पार कर हजारों शरणार्थी पहुंचे ब्रिटेन

ऋषि सुनक ने जानकारी दी कि 10 से 12 हफ्तों के भीतर ब्रिटेन से अवैध शरणार्थियों के पहले जत्थे को रवांडा भेजना शुरू किया जाएगा। इसके लिए ब्रिटेन सरकार ने कमर्शियल चार्टर प्लेन बुक किए हैं ताकि उसके जरिए शरणार्थियों के रवांडा भेजा जा सके।

वर्षों में इंग्लिश चैनल को पार करके रवांडा से हजारों शरणार्थी ब्रिटेन पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से मार्च के बीच इंग्लिश चैनल पार कर ब्रिटेन पहुंचने वालों की संख्या 4600 से ज्यादा हो चुकी है।

दोनो देशों के बीच हुआ था समझौता

बता दें कि अप्रैल 2022 में ब्रिटेन और रवांडा के बीच असाइलम पॉलिसी पर एग्रीमेंट हुआ था। इस एग्रिमेंट के जरिए ब्रिटेन ने रवांडा को 12 करोड़ पाउंड दिए थे। इस पैसे से रवांडा में रहने वाले लोगों के लिए घर और काम का बंदोबस्त करना था।

यह भी पढ़ें: Sydney Stabbing Video Ban: 'एलन मस्क अहंकारी हैं... ', 'एक्स' के वीडियो न हटाने के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई PM हुए नाराज