UK PM Cabinet: किएर स्टार्मर के मंत्रिमंडल में भारतीय और PoK मूल की महिला सांसद, पढ़ें क्या है दोनों का इतिहास
Keir Starmer Cabinet ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी का जलवा दिखा है। लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं। किएर ने कैबिनेट का भी गठन कर लिया है जिसमें दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। किएर की कैबिनेट में एक भारतीय और एक पीओके मूल की सांसद को शामिल किया गया है। ये दोनों कौन है आइए जानें...
जागरण डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी में धमाकेदार जीत हुई है। इस एकतरफा जीत में लेबर पार्टी को हाउस ऑफ कॉमंस की कुल 650 सीटों में से 412 सीटें मिली हैं। वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी को मात्र 121 सीटें मिली।
चुनाव में पूर्व पीएम ऋषि सुनक की भी हार हुई। वहीं, अब लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर (Keir Starmer Cabinet) ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं। किएर ने कैबिनेट का भी गठन कर लिया है, जिसमें दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।
दरअसल, किएर की कैबिनेट में एक भारतीय और एक पीओके मूल की सांसद को शामिल किया गया है। ये दोनों कौन है, आइए जानें...
लिसा नंदी और शबाना महमूद को मंत्री पद
चौंकाने वाली बात ये है कि 19 भारतीय मूल के सांसद होने के बावजूद केवल एक भारतीय मूल की सांसद लिसा नंदी ही नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में जगह बना पाई हैं। किएर की कैबिनेट बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल से बिल्कुल अलग है, जो ब्रिटिश इतिहास में सबसे विविध थी।
दूसरी ओर पीओके मूल की ब्रिटिश सांसद शबाना महमूद को किएर ने न्याय सचिव बनाया है। शबाना कश्मीर को लेकर भारत सरकार की कड़ी आलोचना करती रही हैं।