UK PM Race: पीएम की रेस में बोरिस जानसन, बीच में ही हालीडे छोड़कर वापस लौटे लंदन
UK PM Race में बोरिस जॉनसन की भी एंट्री हो गई है।बता दें कि बोरिस पीएम पद में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए वह अपनी छुट्टी बीच में ही छोड़कर वापस लंदन लौट आए है।अब देखना ये होगा कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 22 Oct 2022 04:10 PM (IST)
लंदन, एएफपी। ब्रिटेन में चल रहे सियासी घमासान के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन शनिवार को लंदन वापस लौट आए हैं। बता दें कि बोरिस भी प्रधानमंत्री की दावेदारी पेश कर सकते हैं। नए प्रधानमंत्री के पद को लेकर ब्रिटेन एक बार फिर चर्चा में है।
सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी यानी टोरी सांसदों की पहली पसंद भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं लेकिन बोरिस जॉनसन के अचानक पीएम पद की रेस में शामिल होने से ये मुकबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। बोरिस जॉनसन छुट्टी बिताने के बाद शनिवार को लंदन वापस लौटे हैं।
लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा
राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रही ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों के दबाव में आकर उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के करीब 6 हफ्ते बाद ही इस्तीफा दे दिया है।बता दें कि लिज 6 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री चुनी गई थीं और वह तब तक अपने पद पर बनी रहेंगी, जब तक कि उनके उत्तराधिकारी को नहीं चुना जाता है। अगले सप्ताह तक तेज गति से नेतृत्व चुनाव पूरा हो जाएगा। वहीं विपक्षी लेबर पार्टी ने तुरंत चुनाव की मांग की है।
Iran: ईरान ने यूक्रेन में शहीद ड्रोन के इस्तेमाल के आरोपों का किया खंडन, अपनी सुरक्षा के लिए दी चेतावनी
बोरिस जॉनसन या ऋषि सुनक
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अब फिर से बोरिस जानसन या ऋषि सुनक के पीएम बनने की चर्चा है। बता दें कि ट्रस के पूर्व प्रतिद्वंद्वी ऋषि सनक को फिलहाल पीएम की रेस सबसे आगे के रूप में देखा जा रहा है।
पिछले दिनों कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच एक सर्वेक्षण किया गया था। जिसमें 63 फीसदी टोरी सदस्य बोरिस जानसन को लिज ट्रस का बेहतर विकल्प मानते हैं। पीएम पद के प्रत्याशी के रूप में 32 प्रतिशत ने बोरिस जानसन का समर्थन किया तो वहीं 23 प्रतिशत ने ऋषि सुनक का समर्थन किया है।L'Oreal हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से हुआ कैंसर, महिला ने दावा करते हुए कंपनी पर दायर किया मुकदमा