काले दरवाजे के पीछे Rishi Sunak के परिवार के अलावा रहेगा एक और सदस्य, जानिए डाउनिंग स्ट्रीट का इतिहास
ब्रिटेन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट जिसे 10 नंबर के नाम से भी जाना जाता है। ब्रिटिश व्हाइट हाउस ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का घर और कार्यालय भी है। तस्वीरों में काला दरवाजा जो आप देख रहे हैं यहां कई बड़े फैसले लिए गए है। Image-AFP
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। काला दरवाजा 10 नंबर का और एक बिल्ली, ये दोनों ब्रिटेन के बहुत ही खास जगह पर स्थित है। ऋषि सुनक (rishi sunak) का भी अब इनसे खास रिश्ता बनने वाला है। ऋषि सुनक अब उस काले दरवाजे के अंदर रहेंगे, जहां 1735 से लेकर आजतक कई ब्रिटिश प्रधानमंत्री आए और गए। ये वो स्थान है, जिसे सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक इमारत के रूप में माना जाता है।
इस काले दरवाजे के पीछे कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। अब इस काले दरवाजे के पीछे भारतीय मूल का पहला शख्स राज करेगा और ब्रिटेन के लोगों के लिए ऐतिहासिक फैसले लेगा। ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 downing street) में रहने वाले 56 वें प्रधानमंत्री होंगे।
काले दरवाजे के पीछे लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले
प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के सभी फैसले इसी काले दरवाजे के पीछे लिए गए थे। ब्रिटिश परमाणु बम का निर्माण और 1929 में महामंदी आने के बाद आर्थिक संकटों से निपटने के फैसले भी इसी काले दरवाजे के पीछे लिए गए। अब आप सोच रहे होंगे कि काले दरवाजे पर 10 नंबर क्यों लिखा हुआ है?
10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 downing street) के घरों की संख्या जो आज हम तस्वीरों में देखते हैं वह पहले बहुत अलग थी। पहले नंबरों से नहीं, बल्कि घरों को उनके रहने वालों के नाम से जाना जाता था। आज जिसे हम डाउनिंग स्ट्रीट कहते हैं उसको नाम भी सर जॉर्ज डाउनिंग, 1 बरानेत ने दिया था। यहां आधुनिक इतिहास के कुछ सबसे प्रसिद्ध राजनेता नंबर 10 में रहते हैं और काम करते हैं, जिनमें रॉबर्ट वालपोल, पिट द यंगर, बेंजामिन डिसरायली, विलियम ग्लैडस्टोन, डेविड लॉयड जॉर्ज, विंस्टन चर्चिल और मार्गरेट थैचर शामिल हैं।
200 साल के इतिहास में यूके के सबसे कम उम्र के पीएम बने Rishi Sunak, किंग चार्ल्स तृतीय से करेंगे मुलाकात