Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले ऋषि सुनक के वो चार किस्से, जिन पर हुआ था विवाद
ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे शख्स होंगे जो ब्रिटिश पीएम बनेंगे। सुनक के लिए सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की होगी। सुनक से जुड़े विवादों के बारे में आपको बताते हैं।
By Manish NegiEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 02:32 PM (IST)
Rishi Sunak Controversy भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है। वह भारतीय मूल के पहले शख्स होंगे, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री रहे सुनक के सामने कई चुनौतियां हैं। सुनक के लिए सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की होगी। आज हम आपको ऋषि सुनक से जुड़े चार विवादों के बारे में बताएंगे...
पत्नी अक्षता की नागरिकता पर उठे थे सवाल
ऋषि सुनक की पत्नी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति है। जब सुनक पीएम की रेस में शामिल हुए थे तब उनकी पत्नी अक्षता के पास ब्रिटेन का डोमिसाइल ना होने को लेकर सवाल उठे थे। बताया जाता है कि अक्षता ने नॉन डोमिसाइल मेंटेन रखने के लिए हर साल 30 हजार पाउंड का भुगतान किया है। आरोप लगे की टैक्स ना देने की वजह से उन्होंने ऐसा किया। क्योंकि नॉन डोमिसाइल होने की वजह से वो टैक्स कानूनों के लिए जवाबदेह नहीं थीं।
'नो वर्किंग क्लास फ्रेंड्स' पर भी हुआ विवाद
सुनक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास कोई वर्किंग क्लास फ्रेंड्स नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि मेरे पास ऐसे दोस्त हैं जो कुलीन हैं, मेरे पास उच्च वर्ग के दोस्त हैं। मजदूर वर्ग के भी दोस्त हैं। हालांकि, वो अपनी गलती सुधारकर कहते हैं, 'मजदूर वर्ग के दोस्त नहीं।' सुनक का ये वीडियो वायरल होने के बाद विरोधी दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।