लंदन का इंपीरियल कालेज भारतीय छात्रों को देगा स्कॉलरशिप, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताई खुशी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लंदन में इंपीरियल कालेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत कालेज अगले तीन वर्षों में 30 छात्रों को स्कॉलरशिप देगा जिसमें आधी स्कॉलरशिप महिला स्कॉलर्स के लिए आरक्षित होगी।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 29 Apr 2023 10:23 AM (IST)
लंदन, एएनआई। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने लंदन में इंपीरियल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान इंपीरियल कॉलेज ने घोषणा की कि वह भारतीय मास्टर्स छात्रों के लिए एक नया छात्रवृत्ति कार्यक्रम 'फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप' शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अगले तीन वर्षों में 30 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें आधी स्कॉलरशिप महिला स्कॉलर्स के लिए आरक्षित होगी।
''कालेज में हमारे छात्रों की अच्छी खासी संख्या है''
जितेंद्र सिंह ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि इस प्रतिष्ठित कालेज में हमारे छात्रों की अच्छी खासी संख्या है। पिछले 8-9 वर्षों में प्रधानमंत्री कुछ बेहतरीन निर्णय लिए हैं, जिससे छात्र बहुत उत्साहित हैं।''
#WATCH | I am very glad that we have a sizable number of students here in this iconic college. In the last 8-9 years, the PM has taken some enabling decisions and students are very excited. Today I am proud that the college announced 400,000 Pounds in scholarships for Indian… pic.twitter.com/u5GJ678lpk
— ANI (@ANI) April 29, 2023