Move to Jagran APP

VVIP Chopper Scam: क्रिश्चियन मिशेल के परिवार ने स्वास्थ्य का हवाला देकर रिहाई की उठाई मांग

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद वीवीआइपी चॉपर घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के परिवार ने ब्रिटेन की सरकार से मदद मांगी है। परिवार के लोगों ने बिचौलिये के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उसकी तत्काल रिहाई की मांग की है।

By Pooja SinghEdited By: Updated: Fri, 04 Jun 2021 07:28 AM (IST)
Hero Image
वीवीआइपी चॉपर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के परिवार ने स्वास्थ्य का हवाला देकर रिहाई की उठाई मांग
लंदन, प्रेट्र। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद वीवीआइपी चॉपर घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के परिवार ने ब्रिटेन की सरकार से मदद मांगी है। भारत में कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए ब्रिटेन और फ्रांस में बसे मिशेल के परिवार के लोगों ने बिचौलिये के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उसकी तत्काल रिहाई की मांग की है। इसके लिए ब्रिटिश सरकार से मदद करने की गुजारिश की है।

मिशेल के बेटे- अलारिक और अलॉइस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उनके पिता की तबीयत खराब है। उनकी किडनी में पथरी हैं। तिहाड़ जेल में उनका इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण की स्थिति में उनके लिए और ज्यादा खतरा पैदा हो गया है। यह स्थिति पूरे परिवार और खासकर हमारी 17 साल की बहन के लिए बहुत मुश्किल है। हमें अपने पिता की कुशलता को लेकर चिंता हो रही है।

उल्लेखनीय है कि वीवीआइपी हेलीकॉप्टर खरीद मामले में बिचौलिये की भूमिका अदा करने वाले मिशेल को यूएई सरकार ने गिरफ्तार किया था और इसके बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया था। मिशेल के प्रत्यर्पण के तरीके को लेकर संयुक्त राष्ट्र के गैरकानूनी हिरासत मामलों के कार्य समूह ने आपत्ति जताई थी, लेकिन भारत सरकार ने उन आपत्तियों को खरिज कर दिया था।

भारत ने कहा था कि उसने यूएई के साथ हुए प्रत्यर्पण के समझौते का पालन करते हुए मिशेल को हिरासत में लिया है और उस पर भारत में दर्ज मुकदमों की अदालत में सुनवाई होनी है। इस सिलसिले में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है और मानवाधिकारों का ध्यान रखा जा रहा है।