कौन है ब्रिटिश यूट्यूबर, जिसने दी भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी? तालिबान के कैद में भी रह चुका है
ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने सोशल मीडिया पर भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी भी दी है। उसने भारतीयों का मजाक उड़ाते हुए नस्लवादी टिप्पणी भी की है। रूटलेज ने कहा कि जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा तो मैं परमाणु साइलो को खोल दूंगा जिससे ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को स्पष्ट चेतावनी दी जा सके।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज (Miles Routledge) ने सोशल मीडिया पर भारत का मजाक उड़ाते हुए भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की है। साथ ही उसने भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी भी दी है। वहीं, इस हरकत के लिए माइल्स रूटलेज को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
परमाणु बम गिराने की दी धमकी
दरअसल, माइल्स ने भारतीयों के बात करने के तरीके का मजाक उड़ाया। इस दौरान उसने परमाणु हथियार लॉन्च करने की भी धमकी दी। उसने एक्स पर लिखा- जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा, तो मैं परमाणु साइलो को खोल दूंगा, जिससे ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को स्पष्ट चेतावनी दी जा सके।
भारतीयों पर की नस्लवादी टिप्पणी
वहीं, माइल्स की भारत विरोधी इस टिप्पणी पर लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया। कई यूजर्स ने माइल्स पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया, जिस पर उसने कहा कि मुझे भारत पसंद नहीं है। मैं भारतीयों को देख कर ही पहचान सकता हूं। उसने आगे कहा कि अगर उससे कोई ऑनलाइन बदतमीजी करता है तो वह भारतीय ही होता है।पहले भी लाइमलाइट में आता रहा है माइल्स
25 साल के माइल्स रूटलेज 2021 में तालिबान के कब्जे के दौरान अफगानिस्तान में फंस गया था। वह अपने यूट्यूब चैनल 'लॉर्ड माइल्स' पर कंटेंट के लिए पहले भी लाइमलाइट में आता रहा है।
रूटलेज ने मंगलवार को सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा तब एक स्क्रीनशॉट शेयर करके भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी पोस्ट करना शुरू कर दिया। एक एक्स यूजर के लिए लिखा कि भारतीय मुझे खोजने की धमकी देते हैं, लेकिन यह उल्टा पड़ता है। तुम नहीं लेकिन मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा। फिर तुम्हें मांगते हुए वीडियो बनाना होगा।