Move to Jagran APP

India-UK Achievers Honours: जोया अख्तर और अस्मा खान ने जीता 'इंडिया-यूके अचीवर्स' सम्मान, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने की सराहना

फिल्मकार जोया अख्तर और ब्रिटिश भारतीय रसोइया (शेफ) अस्मा खान लंदन में वार्षिक ‘इंडिया-यूके अचीवर्स’ सम्मान के विजेताओं में शामिल हैं। ‘लक बाय चांस’ ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और हाल में रिलीज ‘द आर्चीज’ जैसी हिट फिल्म देने वाली फिल्मकार अख्तर को ‘लिविंग लीजेंड’ पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार के तहत भारतीय छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता दी जाती है।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:15 AM (IST)
Hero Image
India-UK Achievers Honours: जोया अख्तर ने जीता 'इंडिया-यूके अचीवर्स' सम्मान, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने की सराहना (फाइल फोटो)
पीटीआई, लंदन। फिल्मकार जोया अख्तर और ब्रिटिश भारतीय शेफ अस्मा खान लंदन में वार्षिक 'इंडिया-यूके अचीवर्स' सम्मान के विजेताओं में शामिल हैं। इस पुरस्कार के तहत भारतीय छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता दी जाती है।

पिछले साल हुई थी इस पहल की शुरूआत

भारत में ब्रिटिश काउंसिल और ब्रिटेन सरकार के व्यापार विभाग के साथ साझेदारी में नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्युमिनी यूनियन (एनआइएसएयू) ब्रिटेन द्वारा पिछले साल इस पहल की शुरूआत की गई थी।

क्या बोले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कार्यक्रम के लिए एक संदेश में कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि दूसरे वर्ष ब्रिटेन में विकसित असाधारण भारतीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। 'लक बाय चांस', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और हाल में रिलीज 'द आर्चीज' जैसी हिट फिल्म देने वाली फिल्मकार अख्तर को 'लिविंग लीजेंड' पुरस्कार प्रदान किया गया।

गीतकार जावेद अख्तर की बेटी जोया ने जताई खुशी

गीतकार जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर (51) ने कहा कि मैं मानती हूं कि साहित्य और समाजशास्त्र ने मुझे फिल्म बनाने, लिखने और कहानियां सुनाने में काफी मदद की है। लंदन में महिलाओं द्वारा संचालित दार्जिलिंग एक्सप्रेस रेस्तरां को लेकर शेफ अस्मा खान को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas war: गाजा में डेढ़ महीने के युद्धविराम पर इजरायल तैयार, प्रस्ताव पर हमास की स्वीकृति का इंतजार

यह भी पढ़ें- भारत को MQ9-B ड्रोन बेचने के लिए अगला कदम उठाएगा अमेरिका, अगले चरण में पहुंची बिक्री प्रक्रिया