Car Care Tips: गर्मी में ऐसे रखें कार के रेडिएटर और कूलेंट का ख्याल, बढ़ेगी इंजन की लाइफ
इस मौसम में आपको कार के रेडिएटर और कूलेंट का ख्याल रखना चहिए। गर्मी के मौसम में इन्हीं के खराब होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए आपको इनकी नियमित जांच करवाना चहिए।आपको बता दें कूलेंट आपके कार के इंजन को ठंडा रखने का काम करती है। इसके कारण आपके कार के इंजन की लाइफ अधिक बढ़ जाती है और माइलेज भी कार की कम नहीं होती है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 25 Jun 2023 06:25 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। मई जून में गर्मी एकदम चर्म सीमा पर रहती है। इस भीषण गर्मी में कार का खास ख्याल रखना चहिए। अगर आप कार का ख्याल बढ़िया से नहीं रखेंगे तो आपकी कार की परफॉर्मेंस भी बिगड़ जाती है। इस मौसम में आपको कार के रेडिएटर और कूलेंट का ख्याल रखना चहिए। गर्मी के मौसम में इन्हीं के खराब होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए आपको इनकी नियमित जांच करवाना चहिए। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे जानकर आप कार के रेडिएटर और कूलेंट का ख्याल रख सकते हैं।
कूलेंट की मात्रा
आपको बता दें, कूलेंट आपके कार के इंजन को ठंडा रखने का काम करती है। इसके कारण आपके कार के इंजन की लाइफ अधिक बढ़ जाती है और माइलेज भी कार की कम नहीं होती है। अगर आपके कार में कूलेंट का लेवल कम हो जाए तो आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से कूलेंट का लेवल नीचे आ जाएगा और आपकी कार गर्म हो जाना बंद हो जाएगी।