Electric Car: गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार की रेंज को चाहते हैं बढ़ाना, तो रखें इन चार बातों का ध्यान
भारत के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। अन्य तरह की कारों के मुकाबले इस तरह के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की रेंज प्रभावित होती है। अगर आप भी अपनी Electric Car की रेंज को गर्मियों में बढ़ाना चाहते हैं। तो किन बातों का ध्यान रखकर ऐसा आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग किया जा रहा है। हर महीने हजारों की संख्या में Electric Cars की बिक्री होती है। गर्मियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज कुछ कारणों से प्रभावित हो जाती है। लेकिन हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन चार बातों का ध्यान रखते हुए आप अपनी गाड़ी की रेंज को बेहतर कर सकते हैं।
धूप में खड़ी न करें Electric Car
अगर आप अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं, जहां पर सूरज की सीधी रोशनी आपकी गाड़ी पर आती है। तो इससे गाड़ी का तापमान बढ़ जाता है। इसके साथ ही बैटरी पर भी लंबे समय में बुरा असर होता है। ऐसा करने से बैटरी की रेंज पर भी असर होता है। इसलिए कोशिश करें कि गाड़ी को हमेशा कवर्ड पार्किंग या ऐसी जगह खड़ी करें जहां पर सूरज की सीधी रोशनी न पड़ती हो।
फास्ट चार्ज न करें
सफर के दौरान अक्सर लोग अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं। लेकिन अगर आपको अपनी गाड़ी की बैटरी की उम्र बढ़ानी है और बेहतर रेंज चाहिए तो आप अपनी कार को सामान्य चार्जर से चार्ज करें। फास्ट चार्जर के मुकाबले सामान्य चार्जर चार्ज करने में ज्यादा समय लेता है, लेकिन इससे गाड़ी की बैटरी और रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- Car Service: कार की रेगुलर सर्विसिंग के दौरान इन पांच बातों का रखें ख्याल, बढ़ जाएगी गाड़ी की उम्र
फुल चार्ज न करें
गर्मियों के समय में किसी भी इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से चार्ज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भी बैटरी पर बुरा असर होता है। जानकारों के मुताबिक गर्मियों के समय में अगर इलेक्ट्रिक कार को 10 फीसदी बैटरी रहने पर चार्ज किया जाए और 80 फीसदी तक चार्ज किया जाए तो इससे बैटरी की उम्र बढ़ने के साथ ही रेंज भी बेहतर होती है।