Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Electric Car: गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार की रेंज को चाहते हैं बढ़ाना, तो रखें इन चार बातों का ध्‍यान

भारत के कई राज्‍यों में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। अन्‍य तरह की कारों के मुकाबले इस तरह के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की रेंज प्रभावित होती है। अगर आप भी अपनी Electric Car की रेंज को गर्मियों में बढ़ाना चाहते हैं। तो किन बातों का ध्‍यान रखकर ऐसा आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 21 Mar 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
गर्मियों के दौरान Electric Car की रेंज को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग किया जा रहा है। हर महीने हजारों की संख्‍या में Electric Cars की बिक्री होती है। गर्मियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज कुछ कारणों से प्रभावित हो जाती है। लेकिन हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन चार बातों का ध्‍यान रखते हुए आप अपनी गाड़ी की रेंज को बेहतर कर सकते हैं।

धूप में खड़ी न करें Electric Car

अगर आप अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं, जहां पर सूरज की सीधी रोशनी आपकी गाड़ी पर आती है। तो इससे गाड़ी का तापमान बढ़ जाता है। इसके साथ ही बैटरी पर भी लंबे समय में बुरा असर होता है। ऐसा करने से बैटरी की रेंज पर भी असर होता है। इसलिए कोशिश करें कि गाड़ी को हमेशा कवर्ड पार्किंग या ऐसी जगह खड़ी करें जहां पर सूरज की सीधी रोशनी न पड़ती हो।

फास्‍ट चार्ज न करें

सफर के दौरान अक्‍सर लोग अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को जल्‍दी चार्ज करने के लिए फास्‍ट चार्जर का उपयोग करते हैं। लेकिन अगर आपको अपनी गाड़ी की बैटरी की उम्र बढ़ानी है और बेहतर रेंज चाहिए तो आप अपनी कार को सामान्‍य चार्जर से चार्ज करें। फास्‍ट चार्जर के मुकाबले सामान्‍य चार्जर चार्ज करने में ज्‍यादा समय लेता है, लेकिन इससे गाड़ी की बैटरी और रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- Car Service: कार की रेगुलर सर्विसिंग के दौरान इन पांच बातों का रखें ख्याल, बढ़ जाएगी गाड़ी की उम्र

फुल चार्ज न करें

गर्मियों के समय में किसी भी इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से चार्ज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भी बैटरी पर बुरा असर होता है। जानकारों के मुताबिक गर्मियों के समय में अगर इलेक्ट्रिक कार को 10 फीसदी बैटरी रहने पर चार्ज किया जाए और 80 फीसदी तक चार्ज किया जाए तो इससे बैटरी की उम्र बढ़ने के साथ ही रेंज भी बेहतर होती है।

तेज स्‍पीड और ब्रेक का कम उपयोग

गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार की रेंज को बेहतर करने के लिए अचानक से स्‍पीड बढ़ाने पर भी नुकसान होता है। इसके साथ ही अगर तेजी से ब्रेक लगाए जाते हैं, तो भी कार की रेंज प्रभावित होती है। इसलिए कोशिश करें कि कार को चलाते हुए तुरंत स्‍पीड न बढ़ाएं और न ही काफी तेजी से ब्रेक लगाएं। ज्‍यादातर कारों में रीजनरेटिव तकनीक को दिया जाता है, जिससे रेस छोड़ने के बाद रीजनरेटिव तकनीक के कारण बैटरी चार्ज होने लगती है और रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- Electric Vehicle: Fix Battery वाले इलेक्ट्रिक वाहन के होते हैं ये चार बड़े फायदे, जानें डिटेल