Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

घर बैठे करवा सकते हैं RC ट्रांसफर, आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर रखें साथ

RC transfer Certificate in india ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट्स की एक-एक कॉपी को स्कैन करके अपने गैलरी में जरूरी रखें ताकि आवेदन करते समय आप आसानी से हर एक स्टेप को फॉलो कर पाएंगे।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 11:03 AM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन आरसी के लिए आवेदन इस प्रकार करें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक समय था जब आरसी ट्रांसफर करवाने के लिए लंबी लाइनें लगती थी, लेकिन अब ये करना आसान हो गया है। अब आनलाइन माध्यम से घर बैठे अपने आरसी को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसको करने के लिए आपको केवल कुछ डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखना होगा। इसके अलावा, इस खबर में आपको बताने वाले हैं ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने के बारे में।

इतने प्रकार के होते हैं आरसी ट्रांसफर

तीन प्रकार के आरसी होते हैं, जिसमें नॉर्मल बिक्री, वाहन मालिक के मौत के बाद ट्रांसफर और सार्वजनिक नीलामी के लिए ट्रांसफर है। लोग Rc ट्रांसफर करवाते समय कई दिक्कतों का सामना करते हैं, क्योंकि उनको सही तरीकों के बारे में पता नहीं होता है।

ऑनलाइन आरसी का आवेदन इस प्रकार करें

आरसी ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए बस सरकारी वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं और एक अकाउंट बनाएं और जरूरी डिटेल्स भरें। आरसी ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 525 रुपये का शुल्क देना होगा। फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करें और उस आरटीओ में जमा करें जिसे आपने उक्त फॉर्म को भरते समय चुना था।

आवेदन करते समय साथ रखें ये डॉक्यूमेंट्स

जब भी आप आरसी ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करने जा रहे हों उस समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ में रखना जरूरी होता है। इन डॉक्यूमेंट्स में पंजीकरण का प्रमाण पत्र, बीमे का प्रमाण पत्र, प्रदूषण का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड (विक्रेता और खरीदार), चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट, खरीददार की जन्म तिथि का प्रमाण, पते का प्रमाण, आर.सी. बुक, पासपोर्ट के आकार की तस्वीर, टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं।

स्कैन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत

अपने सारे डॉक्यूमेंट्स की एक-एक कॉपी को स्कैन करके अपने गैलरी में जरूरी रखें, ताकि आवेदन करते समय आप आसानी से हर एक स्टेप को फॉलो कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें

दिवाली तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान? ये हैं देश सबसे बेस्ट E-scooter की लिस्ट

चप्पल पहनकर बाइक चलाने की आदत? पुलिस काट रही भारी भरकम चालान