Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bajaj Pulsar N150: भारतीय बाजार में बस कुछ ही दिनों में दस्तक देगी ये मोटरसाइकिल, जानें पहले से कितनी होगी अलग

Bajaj Pulsar N150 बजाज ऑटो 22 नंबर 2022 को अपनी नई पल्सर बाइक को लॉन्च करने के पूरी तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी इस मोटरसाइकिल से जुड़ी कोई जानकारी और विवरण का खुलासा नहीं किया है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:12 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar N150: भारतीय बाजार में बस कुछ ही दिनों में दस्तक देगी ये मोटरसाइकिल

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar N150: भारतीय बाजार में बजाज जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल Pulsar N150 को लॉन्च करने वाला है। आपको बता दे कंपनी ने अभी इस नए मॉडल को लेकर कोई विवरण और खुलासा नहीं किया है। हालांकि कुछ समय पहले ही इस मोटरसाइकिल को ई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेकिन कयास ये लगाया जा सकता है कि कंपनी नई बजाज पल्सर 150cc मोटरसाइकिल को पेश कर सकती है।

Bajaj Pulsar N150 

इस मोटरसाइकिल में 'वुल्फ-आइड' एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन प्रोजेक्टर हेडलैंप भी होगा। जबकि इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और इंजन काउल पल्सर LS135 के मिलते जुलते ही है। बाइक को नए डिजाइन के अलॉय व्हील और पतले टायर के साथ  असेंबल किया जा सकता है। वहीं ये Bajaj Pulsar 250s से लिए गए नए चेसिस पर बस्ड होगी।

Bajaj Pulsar N150 इंजन

आने वाली नई बजाज पल्सर 150cc की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है , हालांकि इसमें नया 150cc या 180cc, एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है। नया मोटर मौजूदा के मामले में काफी अधिक शक्तिशाली हो सकता है। वर्तमान में Bajaj Pulsar N150 14PS और 13.25Nm इंजन के साथ आती है। बाइक रियर ड्रम ब्रेक ऑप्शन के साथ आ सकती है।

Bajaj Pulsar N150 कीमत  

उम्मीद ये लगाई जा रही है कि नई पल्सर 150cc बाइक की कीमतों की घोषणा अगले सप्ताह तक कर दी जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है , मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये तोड़ी अधिक महंगी हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- 

Toyota Innova Hycross की लॉन्च से पहले ही चुनिंदा टोयोटा डीलरों ने बुकिंग लेनी शुरु की , जानें कब देगी दस्तक

अपनी कार को कितना समझते हैं आप? छोटी बातों का ख्याल रखकर बचा सकते हैं हजारों रुपये

शहर के ट्रैफिक के लिए बेस्ट हैं ये एसयूवी, भीड़ -भाड़ वाले रास्तों पर भी नहीं होगी परेशानी