10 लाख की कीमत में लग्जरी फील, मारुति की ये कार लॉन्ग ड्राइव से लेकर सिटी राइड में है बेस्ट
Maruti Ciaz आज के समय में लोग सेडान कारों को भी काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। इसकी रोड प्रेजेंस और कंफर्ट का मुकाबला है ही नहीं। सेडान कार लंबी दूरी की यात्रा या फिर सिटी राइड के लिए काफी जानी जाती है। इन सब के कारण ही इसकी कीमत भी काफी अधिक है और इनमें कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 02 Dec 2023 05:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। इन दिनों भले ही लोग हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद रहे हैं लेकिन सेडान का अपना एक अलग ही रुतबा है। आज के समय में लोग सेडान कारों को भी काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। इसकी रोड प्रेजेंस और कंफर्ट का मुकाबला है ही नहीं। सेडान कार लंबी दूरी की यात्रा या फिर सिटी राइड के लिए काफी जानी जाती है।
Maruti Ciaz
इन सब के कारण ही इसकी कीमत भी काफी अधिक है और इनमें कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं।आज हम इस खबर के माध्यम से आपको एक ऐसी सेडान कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी माइलेज किसी हैचबैक से कम नहीं है। चलिए आपको इस कार के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
Maruti CIAZ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
हम बात मारुति की लग्जरी सेडान कार Ciaz की कर रहे हैं। मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही ये कार माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है।Maruti CIAZ इंजन
सियाज में वाहन निर्माता कंपनी में 1.5 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इतना ही नहीं इसमें ये कार माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जिसके कारण इस कार की माइलेज काफी अधिक है। कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। ये कार 5 सीटर में आती है। इसके साथ ही इसमें कुल 9 वेरिएंट्स मिलते हैं। कार 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
Maruti CIAZ कीमत
मारुति की ये लग्जरी कार की कीमत एक हैचबैक के सामान्य ही है। इस कार की कीमत 9.30 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.45 लाख रुपये तक का है।
Suzuki Motorcycle ने नवंबर सेल्स में की 9.7 फीसद की ग्रोथ, कुल 87,096 यूनिट बिक्री दर्ज
Maruti CIAZ की मेंटेनेंस भी कम
सियाज की सालाना मेंटेनेंस की बात की जाए तो इसकी सामान्य सर्विस में 5 हजार रुपये से भी कम बैठता है। वहीं महीने के हिसाब से देखें तो 500 रुपये महीने से भी कम है।यह भी पढ़ें-MG की सेल्स में हुई उछाल, नवंबर 2023 में बिकी 4,154 यूनिट्स ईवी की ब्रिकी में हुई 30 प्रतिशत की बढ़ोतरीSuzuki Motorcycle ने नवंबर सेल्स में की 9.7 फीसद की ग्रोथ, कुल 87,096 यूनिट बिक्री दर्ज