Thar ही नहीं, Mahindra के पास ग्राहकों के लिए बहुत कुछ है खास, जल्द ही दस्तक देंगी ये गाड़ियां
Mahindra Thar 5-dooR में इंजन ऑप्शन 3-डोर थार वाला दिया जाएगा। गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ-साथ चार-पहिया-ड्राइव ऑप्शन मिल सकता है।Mahindra Thar 5-door का मुकाबला अपकमिंग Force Gurkha 5-door और Maruti Suzuki Jimny 5-door से होगा। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 18 Feb 2023 05:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा वर्तमान में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है। एसयूवी की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इंडियन मार्केट में महिंद्रा द्वारा तीन साल में लॉन्च की गई तीनों एसयूवी (थार, एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो-एन) ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं। इसके साथ ही कंपनी इस साल भी अपनी कारों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ लॉन्च हो गई और कुछ लॉन्च होने बाकी है।
Mahindra XUV 400 Electric
महिंद्रा ने हाल के दिनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी , महिंद्रा एक्सयूवी 400 का अनावरण किया था। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इस कार के लिए भी बुकिंग ओपन कर दी है। आप इस कार को ऑनलाइन या ऑफलाइन नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। इस एसयूवी की कीमत 15.99 लाख रुपये है।Mahindra XUV400 सैटिन कॉपर फिनिश में ड्यूल-टोन रूफ ऑप्शन के साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू पांच कलर ऑप्शन में आती है। Mahindra XUV400 को पावर देने के लिए एक 67 कंप्लेंट 39.5 kWh बैटरी पैक और PSM मोटर है, जो 149.5 PS की पीक पावर और 310 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसकी स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है। इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 0-80% तक चार्ज होने में केवल 50 मिनट का समय लगता है। जब 7.2 kW/32A आउटलेट के माध्यम से चार्ज किया जाता है, तो इसे 0-100% चार्ज के लिए 6 घंटे 30 मिनट लगता है।
Mahindra Thar 5-dooR
5-डोर महिंद्रा थार उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है, जो नई स्कॉर्पियो-एन और थार पर बेस्ड है। इसमें पीछे की तरफ वाट के लिंकेज के साथ महिंद्रा का पेंटलिंक सस्पेंशन सिस्टम मिलेगा, जो इसे बेहतर हैंडलिंग में आराम देता है। पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर में वही इंजन ऑप्शन 3-डोर थार वाला दिया जाएगा। इंजन ऑप्शन में 150 बीएचपी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 130 बीएचपी 2.2-लीटर टर्बो डीजल शामिल है।
गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ-साथ चार-पहिया-ड्राइव ऑप्शन मिल सकता है। फीचर्स की बात करें तो थार 5-डोर में मौजूदा वाहन जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन,क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। लॉन्च होने पर, Mahindra Thar 5-door का मुकाबला अपकमिंग Force Gurkha 5-door और Maruti Suzuki Jimny 5-door से होगा।
Mahindra Thar 2WD
आपको बता दें भारतीय बाजार में महिंद्रा थार का सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहां 2023 Mahindra Thar 4×2 RWD की टॉप वेरिएंट की कीमत 13.49 Lakh लाख तक जाती है।Thar का किफायती वेरिएंट छोटे डीजल इंजन में आएगा। इसमें केवल RWD ड्राइवट्रेन की सुविधा होगी।SUV को एक छोटे 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 116 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क जनरेट करता है।
ये भी पढ़ें-नदी, पहाड़ों और स्नो पर हमसफर की तरह साथ निभाती है Grand Vitara, सबसे पॉवरफुल ये वैरिएंट
आजादी के कुछ साल बाद लॉन्च हुए इस स्कूटर का आज भी क्रेज, मॉडिफाई करवा कर यूज करते हैं लोग