Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारतीय बाजार में पॉपुलर हैं ये सबसे हल्की कारें, Alto K10 से Maruti Suzuki Celerio तक लिस्ट में शामिल

भारतीय बाजार में हर साल कई दमदार कारें लॉन्च होती है जो कई फीचर्स से लैस हैं। अगर आप अपने लिए एक नई हल्की कार खरीदने की प्लैनिग कर रहे हैं तो आज हम कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 15 Jun 2023 04:57 PM (IST)
Hero Image
Lightweight cars : Lightweight car list see all details here

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में से एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम हल्की कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

इस लिस्ट में Maruti Suzuki Alto K10 से Maruti Suzuki Celerio तक शामिल हैं। इन कारों के चलाने का एक फायदा होता है कि इसके कारण इंजन पर अधिक भार नहीं पड़ता है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। 

Maruti Suzuki Alto K10

लगभग इस कार का वजन 730 किलोग्राम है । मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का पावर-टू-वेट 90 hp प्रति टन है। यह कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 65 hp की पावर और 89 Nm का टार्क जनरेट करता है। ये 12.15 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

Maruti Suzuki S-Presso 

इस कार के बेस वेरिएंट का वजन 726 किलोग्राम है, जबकि हाई-स्पेक मॉडल का वजन 763 किलोग्राम है। ये कार 998cc इंजन से पावर लेती है। जो 66 hp की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Maruti Suzuki Wagon R

नई जनरेशन की मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2 लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर सीएनजी का इस्तेमाल करती है। इसका वजन 810 किग्रा - 830 किग्रा है।

Maruti Suzuki Celerio

भारतीय बाजार में ये कार 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर K10 इंजन के साथ आती है। पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में पावर-टू-वेट रेशियो 80-83.4hp/टन है। ये हैचबैक 24.97 kmpl से 35.6 km/kg की ईंधन दक्षता प्रदान करती है।

Maruti Suzuki Ignis

ये कार हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस कार का वजन 840 किलोग्राम से 865 किलोग्राम है। जो 88 एचपी की पावर जनरेट करती है। 2023 इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 82 बीएचपी की पीक पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट  करता है। ।