Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maruti suzuki Ertiga: नवंबर में भी दिखा अर्टिगा का जादू, कंपनी ने सेल की 12,857 यूनिट्स

Maruti Suzuki Ertiga नवंबर 2023 के महीने में 12857 यूनिट्स इस महीने सेल हुई है। ब्रिकी के आधार पर ये सालाना 7 प्रतिशत कम है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने कुल 13813 यूनिट्स की सेल की थी।Maruti Suzuki Ertiga एमपीवी की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है। अर्टिगा में एक नया 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल मोटर मिलता है

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 10 Dec 2023 08:59 AM (IST)
Hero Image
नवंबर, 2023 के महीने में 12,857 यूनिट्स इस महीने सेल हुई है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी ने अपने नवंबर में कार ब्रिकी के आंकड़े घोषित कर दिए हैं। नवंबर महीने में एक बार फिर मारुति सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर कार ने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, नवंबर, 2023 के महीने में 12,857 यूनिट्स इस महीने सेल हुई है। ब्रिकी के आधार पर ये सालाना 7 प्रतिशत कम है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने कुल 13,813 यूनिट्स की सेल की थी।

Maruti Suzuki Ertiga MPV कीमत

Maruti Suzuki Ertiga एमपीवी की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है। वहीं VXI वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू है , जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 10.99 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Ertiga MPV फीचर्स

इस कार में आपको फीचर्स के तौर पर 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो के साथ 50:50 स्प्लिट थ्री-रो की सीट, एस-सीएनजी वेरिएंट में एंटी-पिंच, फॉलो मी होम फंक्शनलिटी के साथ ऑटो हेडलैंप, रिट्रैक्टेबल की-ऑपरेटेड ओआरवीएम और सीएनजी स्पेसिफिक स्पीड मीटर जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Ertiga MPV इंजन

अर्टिगा में एक नया 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल मोटर मिलता है जो 115 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इस कार के माइलेज की बात करें तो एमटी के लिए नई अर्टिगा का माइलेज 20.51 किमी/लीटर, अर्टिगा एटी के लिए 20.3 किमी/लीटर और अर्टिगा सीएनजी का 26.11 किमी/किग्रा है।

यह भी पढ़ें-

MG की गाड़ियों को खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर दे रही बंपर छूट

हेड-अप डिस्प्ले किसे कहते हैं? जानें गाड़ियों में ये टेक्नोलॉजी कैसे करती है काम