Maruti Suzuki Invicto को मिला 6,200 से अधिक ऑर्डर, जानें क्या कुछ खास इस कार में
वाहन निर्माता कंपनी ने लॉन्चिंग के समय बताया कि कंपनी को इस कार के लिए अब 6200 से अधिक प्री-बुकिंग मिल गई है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं मात्र 25 हजार टोकन राशि देकर।इस कार में वाहन निर्माता कंपनी ने 2.0 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 09 Jul 2023 07:47 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अभी हाल के दिनों में मारुति ने अपनी सबसे महंगी कार मारुति सुजुकी इनविक्टो (Invicto) को लॉन्च किया है। आपको बता दें, इस कार की कीमत 24.79 लाख रुपये है। इस कार के लिए प्री बुकिंग 19 जून से शुरु हो गई थी जिसके बाद से कंपनी को 6,200 से अधिक ऑर्डर मिल गया है। चलिए आपको इस कार की खासियत के बारे में बताते हैं जिसके कारण लोग इसे इतना पसंद करते हैं।
Maruti Suzuki Invicto 6,200 से अधिक प्री-बुकिंग
वाहन निर्माता कंपनी ने लॉन्चिंग के समय बताया कि कंपनी को इस कार के लिए अब 6,200 से अधिक प्री-बुकिंग मिल गई है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं मात्र 25 हजार टोकन राशि देकर।आपको बता दें, कंपनी के मुताबिक इस एमपीवी को बुक कराने वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी तुरंत मिल जाएगी। कंपनी के पास इस एमपीवी की 10 हजार यूनिट का एडवांस स्टॉक है।
Maruti Suzuki Invicto इंजन
इस कार में वाहन निर्माता कंपनी ने 2.0 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ हाइब्रिड तकनीक को भी जोड़ा गया है। इसके हाइब्रिड इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन 183 बीएचपी की पावर जनरेट करती है।