मारुति की दो एसयूवी को July 2024 में खरीदने का बेहतरीन मौका, हो सकती है 3.3 लाख रुपये की बचत
वाहन निर्माता मारुति सुजुकी कई बेहतरीन एसयूवी को भी बाजार में ऑफर करती है। कंपनी की दो एसयूवी को अगर आप इस महीने में खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। मारुति अपनी दो एसयूवी पर इस महीने 3.3 लाख रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। किन दो एसयूवी पर बड़ी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से अपनी दो एसयूवी पर लाखों रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। कंपनी ने इस महीने अपनी इन दो एसयूवी दिए जा रहे ऑफर्स में बढ़ोतरी कर दी है। किन एसयूवी पर कितना ऑफर दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Jimny पर ऑफर
मारुति की ओर से ऑफ रोडिंग पसंद करने वालों के लिए Jimny को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी को July 2024 में खरीदना काफी फायदेमंद हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी पर कंपनी की ओर से 3.3 लाख रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इससे पहले इस पर 2.5 लाख रुपये के ऑफर मिल रहे थे। एसयूवी के टॉप वेरिएंट एल्फा पर 1.8 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट उन ग्राहकों को दिया जा रहा है जो मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) के जरिए गाड़ी फाइनेंस करवाएंगे। एल्फा के अलावा जेटा वेरिएंट पर 2.75 लाख रुपये के ऑफर मिल रहे हैं।
Maruti Fronx पर भी है ऑफर
जुलाई महीने में मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx पर भी बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। पहले के मुकाबले एसयूवी पर डिस्काउंट काे बढ़ाया गया है और अब इस पर 85 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। एसयूवी पर 32500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और वेलोसिटी एडिशन किट के 43 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक पर 32500 और 35 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। सीएनजी वेरिएंट पर भी 10 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अगले साल भारतीय बाजार में आएगी नई 7 सीटर SUV, Maruti और Toyota कर रहीं तैयारी
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से जिम्नी को 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.95 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही फ्रॉन्क्स को 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया जाता है।
यह भी पढ़ें- MG Hector Blackstorm Review 2024 : कैसी है एमजी हैक्टर ब्लैकस्टॉर्म एसयूवी, खरीदने में होगा फायदा या होगा नुकसान, जानें डिटेल