Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Next-gen Hyundai Verna की बुकिंग हुई शुरू, खरीदने से पहले जानें लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स अपडेट की पूरी डिटेल्स

Next-gen Hyundai Verna 2023 Booking Price and Features हुंडई ने अगली पीढ़ी की वरना सेडान कार का टीजर जारी कर दिया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। हुंडई वरना को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कई शानदार फीचर्स हो सकते हैं। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 13 Feb 2023 03:38 PM (IST)
Hero Image
Next-gen Hyundai Verna Features with ADAS And Many More

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हुंडई की लोकप्रिय सेडान कार वरना (Verna) का नया मॉडल जल्द लॉन्च हो सकता है। इसे हुंडई वरना नेक्स्ट जनरेशन मॉडल (Hyundai Verna Next Gen) के तौर पर लाया जा रहा है और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

वहीं, नई  Verna केवल पेट्रोल वर्जन में लाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वरना का प्रोडक्शन मार्च, 2023 में शुरू किया जा सकता है। वहीं, इसे इस साल मई में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

टीजर हुआ जारी

हुंडई ने अपनी नई वरना के टीजर इमेज को भी जारी कर दिया है। हुंडई वरना की झलक में एक बिल्कुल नया डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें ग्रिल को पहले से बड़ा कर दिया गया है, जो लगभग कार जितना चौड़ा है और इसमें कई कट और क्रीज हैं। Verna में पूरे चौड़ाई वाला हॉरिजॉन्टल लाइट बार भी है जो LED डे-टाइम रनिंग लैंप की तरह काम करेगा। एलईडी टेललाइट्स पर नए एलांट्रा की तरह ही एक रैपराउंड डिजाइन होगा।

Hyundai Verna का इंजन

हुंडई वरना नेक्स्ट जेन मॉडल के इंजन को 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर CRDi डीजल और 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसका एक नया इंजन एक 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल है, जो लगभग 160hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

वरना नेक्स्ट जेन के फीचर्स

फीचर्स के रूप में नई हुंडई वरना नेक्स्ट जेन सेडान कार को बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS सिस्टम और डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ नए केबिन कलर के साथ लाया जा सकता है। भारत में नई वरना कार फॉक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से मुकाबला कर सकती है।

ये भी पढ़ें-

Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन