जनवरी 2023 में हो सकता है RE Super Meteor 650 की कीमतों का ऐलान, मिलेंगे 7 कलर ऑप्शन
RE Super Meteor 650 रॉयल एनफील्ड को सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद किया जाता है। अगर आप अपने लिए एक नई बुलेटखरीदने की सोच रहें हैं तो कंपनी जनवरी 2023 में अपनी नई Super Meteor 650 के कीमतों की घोषणा करेगी।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 08:40 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने EICMA 2022 में अपनी नई मोटरसाइकिल RE Super Meteor 650 का प्रदर्शन कर दिया है। नई RE Super Meteor 650 को अब गोवा में राइडर मेनिया इवेंट में भारतीय लोगों के लिए प्रदर्शित कर दिया गया है। कंपनी इस मोटरसाइकिल के कीमतों की घोषणा जनवरी 2023 में कर सकती है।
RE Super Meteor 650 कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 3.4-3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत होने की उम्मीद है। आपको बता दे ये मोटरसाइकिल 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित तीसरी रॉयल एनफील्ड है। हालांकि इसमें नई चेसिस और RE की कई पहली विशेषता है। वहीं ये प्लेटफॉर्म आज के समय में आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 पर बेस्ड है।
RE Super Meteor 650 इंजन
मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए इसमें 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है जो 7,250rpm पर 47bhp की पावर और 5,650rpm पर 52Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें ब्रेकिग के लिए फ्रंट में 320m डिस्क और रियर में 300mm डिस्क मिलता है।RE Super Meteor 650 कलर ऑप्शन
इस बाइक का वजन 241 किग्रा है। वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है और इसमें 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक भी है। इसे दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और टूरर में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही अगर आप कलर के शोकिन हैं तो कंपनी आपको इस मोटरसाइकिल में कुल 7 कलर के ऑप्शन दे रही है। स्टैंडर्ड वेरिएंट 5 कलर ऑप्शन में आएगा - एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन। इस बीच, टूरर के दो रंग विकल्पों - सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अपनाएं ये आसान टिप्स! एमर्जेंसी में खुद से करें बाइक को ठीक, जानें ये आसान स्टेप्स
एक छोटी सी गलती पड़ सकती है आपके ऊपर भारी ! पहाड़ों पर कौन सा टर्न रहेगा आपके लिए राइट, जानें टिप्सबैटरी स्वैपिंग में प्रवेश करने से क्यों कतरा रहे मैन्युफैक्चरर्स ? एक्सपर्ट्स से समझें क्या है असल चुनौतियां