Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Suzuki Motorcycle India ने अक्टूबर 2023 में दर्ज की अब तक की सबसे जबरदस्त सेल, कंपनी ने पेश किए ये आंकड़े

Suzuki Motorcycle India ने पिछले महीने 100507 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की है जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी फिलहाल भारत में अपनी मोटरसाइकिल स्कूटर और कुछ बड़ी बाइक बेचती है। स्कूटर पोर्टफोलियो में एवेनिस एक्सेस 125 बर्गमैन स्ट्रीट और बर्गमैन स्ट्रीट EX शामिल हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 02 Nov 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
Suzuki Motorcycle India अक्टूबर 2023 के सेल्स आंकड़े पेश किए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Suzuki Motorcycle India ने पिछले महीने 1,00,507 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया है कि उसने अब तक की सबसे अधिक 84,302 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है और वैश्विक स्तर पर 16,205 यूनिट को निर्यात किया है। इसके अलावा कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन के दौरान यह गति जारी रहेगी।

Suzuki Motorcycle India के प्रोडक्ट्स

कंपनी फिलहाल भारत में अपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर और कुछ बड़ी बाइक बेचती है। स्कूटर पोर्टफोलियो में एवेनिस, एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट और बर्गमैन स्ट्रीट EX शामिल हैं। मोटरसाइकिलों में वी-स्ट्रॉम एसएक्स, जिक्सर एसएफ 250, जिक्सर 250, जिक्सर एसएफ और जिक्सर शामिल हैं। वहीं,हैवी बाइक्स में कटाना, हायाबुसा और वी-स्ट्रॉम 650XT शामिल हैं।

कंपनी का फेस्टिव ऑफर

सुजुकी ने त्योहारी सीजन के लिए कुछ छूट और लाभ भी पेश किए, जो लिमिटेड टाइम तक वैध हैं। कंपनी की ओर से टू-व्हीलर की खरीद पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक, 100 प्रतिशत तक लोन, स्कूटर और 6,999 रुपये की मुफ्त राइडिंग जैकेट पेश की जा रही है। इसके अलावा कंपनी की ओर से 7,000 तक का बीमा लाभ भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 2024 Yamaha MT-09 की पहली झलक आई सामने, 7 नवंबर को EICMA 2023 में होगी पेश

Suzuki Access 125 ने बनाया रिकॉर्ड

जुलाई में कंपनी ने घोषणा की कि एक्सेस 125 स्कूटर एक महत्वपूर्ण प्रोडक्शन माइलस्टोन तक पहुंच गया है। हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में कंपनी के खेड़की धौला प्लांट से 50 लाखवीं यूनिट तैयार की गई। ये उपलब्धि देश में पहली बार स्कूटर लॉन्च होने के 16 साल बाद हासिल की गई है। अपने लॉन्च के समय, Access 125 125cc सेगमेंट में बाजार का पहला स्कूटर था।

इस स्कूटर को हाल ही में OBD2 अनुरूप और E20 फ्यूल के लिए तैयार होने के लिए अपडेट किया गया था। इसका मतलब है कि स्कूटर भविष्य में जब भी उपलब्ध होगा, 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित ईंधन पर चलने में सक्षम होगा। यह कदम 1 अप्रैल, 2023 से OBD 2 अनुपालन के लिए नए सरकारी नियमों के अनुरूप है।

2023 सुजुकी एक्सेस 125 की कीमतें स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 79,400 रुपये से शुरू होती हैं, जो अलॉय व्हील्स के साथ राइड कनेक्ट एडिशन डिस्क ब्रेक के लिए 89,500 रुपये तक जाती हैं।

यह भी पढ़ें- TVS Motor ने अक्टूबर 2023 में दर्ज की अब की सबसे ज्यादा मंथली सेल, एक्सपोर्ट में भी हुई बढ़ोतरी