Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

XUV300 कार का सबसे सस्ता वेरिएंट कितना खास? आसान भाषा में जानें इसकी खासियत

W2 MT XUV300 का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट है। यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 5000 आरपीएम पर 109 बीएचपी और 2000-3500 आरपीएम पर 200 एनएम उत्पन्न करता है। इसी तरह W4 TurboSport का नया बेस ट्रिम है। यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 5000 पर 129 बीएचपी और 1500-3750 आरपीएम पर 230 एनएम जेनरेट करता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 11 Aug 2023 12:27 PM (IST)
Hero Image
XUV 300 W4 TurboSport और W2 कितना खास?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा ने हाल ही में XUV300 के 2 नए वेरिएंट को लॉन्च किया है, जो इसे अब सबसे किफायती XUV300 की गाड़ी बनाती है। इन दोनों वेरिएंट का नाम 'W2'और 'W4' है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आइये इससे जुड़े इसके 4 प्वाइंट्स के बारे में बात करते हैं, जहां आपको इसकी कीमत फीचर्स से लेकर अन्य जानकारी शेयर की जाएगी।

W2 and W4 MT XUV300 कीमत

एसयूवी को एक नया 'W2' ट्रिम मिलता है जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये है, जबकि टर्बोस्पोर्ट अब 'W4' ट्रिम पर आता है और इसकी कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

W2 and W4 XUV300 की खासियत

W2 MT XUV300 का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट है। यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 5,000 आरपीएम पर 109 बीएचपी और 2,000-3,500 आरपीएम पर 200 एनएम उत्पन्न करता है। इसी तरह, W4 TurboSport का नया बेस ट्रिम है। यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 5,000 पर 129 बीएचपी और 1,500-3,750 आरपीएम पर 230 एनएम उत्पन्न करता है। W2 और W4 दोनों वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

इसमें मिलेगा सनरूफ फीचर्स

XUV300 का W4 वेरिएंट सनरूफ से लैस है। 10.20 लाख रुपये की कीमत वाले W4 डीजल में भी यह सुविधा मिलती है।

2023 Mahindra XUV300 इंजन

2023 Mahindra XUV300 दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट शामिल है जो 109 बीएचपी और 200 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 115 बीएचपी पॉवर और 300 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं।