Move to Jagran APP

इन आसान प्वाइंट्स में जानें आखिर क्यों खरीदी जाए Toyota Glanza E-CNG

भारतीय बाजार में टोयोटा ने अपने नए ग्लैंजा ई सीएनजी को पेश किया है। जिसकी कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू होती है। आपको बता दे ये कार के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। आज हम आपके लिए इस कार से जुड़ी खास बातों को लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 07:01 PM (IST)
Hero Image
आखिर क्यों खरीदी जाए Toyota Glanza E-CNG
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपनी नई कार ग्लैंजा ई-सीएनजी की पेशकश की है। अगर आप इस कार को खरीदने के लिए सोच रहें हैं तो ये खबर आपके काम की हगै। आप यहां प्वाइंट्स में समझ सकते हैं इस कार में क्या कुछ खास दिया गया है।

Toyota Glanza E-CNG इंजन

कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर K12 पेट्रोल इंजन दिया है जो 89bhp और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर नई पेश किए गए E-CNG इंजन 76bhp और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक एएमटी यूनिट से जोड़ा गया है। लॉन्च के बाद से अब ग्लैंजा के लाइन-अप में कुल छह वेरिएंट ई, एस, जी, और वी और दो सीएनजी वेरिएंट, एस और जी शामिल हैं । टोयोटा ग्लैंजा कुल पांच कलर - इंस्टा ब्लू, गेमिंग ग्रे, एंटिकिंग सिल्वर, स्पोर्टिन रेड और कैफे व्हाइट में आती है।

Toyota Glanza E-CNG  फीचर्स

कंपनी ने इस कार को कई फीचर्स के साथ पेश किया है , इसके E-CNG G ट्रिम में LED प्रोजेक्टर ऑटोमैटिक हेडलैंप, LED टेल लाइट्स और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, मैन्युअल रूप से हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, आइडल स्टार्ट / स्टॉप और छह एयरबैग भी दिया गया है।

Toyota Glanza E-CNG कीमत

भारतीय बाजार में ये कार पहले से ही कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसमें से एंट्री लेवल ट्रिम की कीमत 6.59 लाख रुपये है। अब लॉन्च किए गए ई-सीएनजी वेरिएंट, एस और जी की कीमत 8.43 लाख रुपये और 9.46 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- 

Upcoming SUV / MPV : भारतीय बाजार में महिंद्रा से लेकर टोयोटा लेकर आने वाली हैं अपनी दमदार एसयूवी और एमपीवी