Move to Jagran APP

TVS Apache RTR 310 भारतीय बाजार में नए फीचर्स के साथ जल्द दे सकती है दस्तक

TVS Moto Soul बाइक फेस्टिवल के दौरान TVS Apache RTR 310 कुछ दिनों में ही लॉन्च हो सकती है । आने वाली बाइक RTR 310 मौजूदा Apache RTR के स्टाइल से मिलती जुलती है।बाइक की स्पीड 158 किमी/घंटे हो सकती है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 12 Feb 2023 04:44 PM (IST)
Hero Image
TVS Apache RTR 310 may soon enter the Indian market
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS मोटर कंपनी और BMW Motorrad द्वारा डेवलप की गई पहले इंजन और प्लेटफॉर्म ने मोटरसाइकिलों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाई - G 310 R, G 310 GS, G 310 RR, और Apache RR 310। जबकि BMW Motorrad के पास स्ट्रीट फाइटर और पूरी तरह से एक है। इस इंजन पर बेस्ड  फेयर्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, TVS के पास केवल Apache RR 310 फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। लंबे समय से इस मोटरसाइकिल का इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब लग रहा है कि कंपनी TVS Apache RTR 310 को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

TVS Moto Soul

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो TVS Moto Soul बाइक फेस्टिवल के दौरान TVS Apache RTR 310 कुछ दिनों में ही लॉन्च हो सकती है । यह G 310 R का एक रीबैज्ड वेरिएंट हो सकती है, जैसा कि G 310 RR के मामले में था जो कुछ स्टाइल परिवर्तन के साथ Apache RR 310 का एक रीवैज वेरिएंट था।

इंजन

आने वाली RTR 310 में सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल होगा जो BMW G 310 R को पावर देता था। यह 33.5 hp और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जाता है। बाइक की स्पीड 158 किमी/घंटे हो सकती है।

स्टाइल

आने वाली बाइक RTR 310 मौजूदा Apache RTR के स्टाइल से मिलती जुलती है। नई आरटीआर 310 में स्पोर्टी हेडलैम्प, मूर्तिकला टैंक, एक स्लिम रीयर सेक्शन और स्प्लिट ग्रैब सहित शानदार बॉडीवर्क मिल सकता है। जो इसके लुक को काफी दमदार बनाए।

कीमत

जबकि बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की कीमत 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, आने वाली TVS Apache RTR 310  2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के अधिक किफायती कीमत के साथ आ सकती है। 

ये भी पढ़ें-

Honda City और Maruti Suzuki Ciaz से कितनी अलग है Hyundai Verna, चेक करें सभी खूबियां

Sachin Tendulkar ने की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार की सवारी, Anand Mahindra ने कहा- मास्टर ब्लास्टर ऑन व्हील्स