5 दरवाजों वाली अपकमिंग Mahinda Thar किन मामलों में देगी Maruti Suzuki Jimny को टक्कर, इनकी तुलना से समझें
Upcoming 5-door Mahindra Thar भारत में आने वाली Maruti Suzuki Jimny से मुकाबला करने वाली है। इसलिए आज हम आपके लिए इन दोनों शानदार मॉडलों के फीचर्स कीमत और इंजन पावर जैसे सेगमेंट की एक तुलना लेकर आए हैं। पूरी जानकारी नीचे देखें।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 02:18 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahinda Thar vs. Maruti Suzuki Jimny: कॉम्पैक्ट ऑफ रोड एसयूवी के रूप में आने वाली महिंद्रा थार (Mahindra Thar) इन दिनों भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। साथ ही जल्द ही कंपनी इसके 5 दरवाजों वाले मॉडल को भी लॉन्च करने वाली है। यह सीधे तौर पर अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) से मुकाबला करेगी।
ये दोनों ही एसयूवी 2023 तक भारत में दस्तक देगी और इन दोनों मॉडल्स की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। तो चलिए जानते हैं की ये दोनों एसयूवी एक दूसरे को किन मामलो में टक्कर देती है।
साइज और डाइमेंशन
महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 दरवाजों वाले मॉडल पर नजर डालें तो सबसे पहले इनके साइज पर ध्यान जाता है। इसमें कोई शक नहीं कि अपकमिंग मॉडल्स इनके पहले से मौजूद 3 दरवाजों वाले मॉडल से ज्यादा स्पेस के साथ आएंगे। वहीं, तुलना की बात करें तो जिम्नी 3.5 मीटर लंबी होगी, जबकि थार को 4.5 मीटर में लाए जाने की उम्मीद है। इस तरह देखने में थार आपको बड़ी नजर आ सकती है।
किसका इंजन होगा ज्यादा दमदार?
पावरट्रेन के रूप में अपकमिंग Thar को 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाये जाने की उम्मीद है। वहीं, इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है। इसका पेट्रोल इंजन 150PS की की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।वहीं दूसरी तरफ, Maruti Jimny में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन जोड़ा जा सकता है। यह इंजन 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
ट्रांसमिशन के मामले में यह मॉडल देगा ज्यादा पावर
ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर दोनों ही मॉडलों में दो विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। एक तरफ जहां जिम्नी को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी तरफ थार में 6-स्पीड का मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।