बस कुछ दिन का इंतजार, आने वाली हैं दमदार रेंज और फीचर्स से लैस कई इलेक्ट्रिक कारें
अगर आप आने वाले दिनों में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें आने वाले दिनों में कई दमदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली है। आज हम आपके लिए कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 15 Mar 2023 03:08 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ईवी का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसी को देखते हुए बड़ी से बड़ी और स्टार्टअप कंपनियां इसमें तेजी से काम कर रही है। वहीं समय के साथ कई धांसू गाड़ियां भी लॉन्च कर रही है। आज हम आपके लिए आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Volvo C40 Recharge
भारतीय बाजार में Volvo अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसको लॉन्च करने के बाद ये कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी भारतीय बाजार में। हालांकि अभी तक केवल XC40 Recharge के लिए उपलब्ध है।
MG Comet EV
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनकी आने वाली ईवी का नाम MG Comet EV होगा। आपको बता दें, कॉमेट ईवी अनिवार्य रूप से वैश्विक स्तर पर बिकने वाली वूलिंग ईवी का रीबैज वेरिएंट है।बैटरी पैक की बात करें तो इसे दो बैटरी पैक - 17.3 kWh और 26.7 kWh के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। कॉमेट ईवी की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।Tata Punch EV
टाटा मोटर्स ने हाल के दिनों में पुष्टि की है कि अपनी अपनी माइक्रो SUV का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी। Tata Punch EV ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जो Altroz हैचबैक का आधार है। पंच ईवी को जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित किया जाएगा जो टियागो और टिगोर ईवी को पावर देता है।बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी दो बैटरी पैक के साथ पंच ईवी पेश करेगी।