Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Yamaha MT15 V2: यामाहा की इस बाइक की हुई बंपर डिमांड, आते ही बिक्री बढ़ गई 10,000 यूनिट्स तक

MT15 सीरीज की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस रेंज ने अप्रैल 2021 में कुल 5592 यूनिट्स की बिक्री की थी जो नई MT15 2.0 बाइक के आने के बाद अप्रैल 2022 में बढ़कर 9228 यूनिट्स हो गई है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 07:13 AM (IST)
Hero Image
भारतीय बाजार में काफी पसंद की जा रही है Yamaha MT15 V2.0 बाइक

 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha ने पिछले महीने ही अपनी नई MT15 V2.0 को लॉन्च किया था, जिसने पोर्टफोलियो में Yamaha MT15 की जगह ली थी। गौर करने वाली यह बात है कि इसकी बुकिंग इसी साल मार्च में शुरू की गई थी और एक महीने के अंदर ही इसने भारतीय ग्राहकों की दिलों पर राज कर लिया। MT15 V2.0 बाइक के आते ही MT15 बाइक्स की लगभग 10,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो MT15 सीरीज में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। तो चलिए इस बाइक की खूबियों को जानते हैं।

क्या कहता है बिक्री का आंकड़ा?

MT15 सीरीज के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस रेंज ने अप्रैल, 2021 में कुल 5,592 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो नई MT15 2.0 बाइक के आने के बाद अप्रैल, 2022 में बढ़कर 9,228 यूनिट्स हो गई है। यह कंपनी के लिए अच्छे संकेत है, क्योंकि यह सेल इस सीरीज में अब तक हुई सबसे ज्यादा सेल है। वहीं, इसकी सालाना बढ़त 62.12 प्रतिशत की रही।

लुक: जहां तक लुक की बात है 2022 Yamaha MT-15 V2.0 को अधिक आक्रामक लुक के साथ लाया गया है। फ़ीचर अपडेट में सिंगल पॉड LED हेडलैंप, LED DRL और साइड स्लंग एग्जॉस्ट मफलर के साथ नए फ्रंट फोर्क्स पर भी डिज़ाइन अपडेट देखने को मिलता है जिन्हें गोल्डन कलर में पेश किया गया है। कलर ऑप्शन में इसमें सियान स्टॉर्म और रेसिंग ब्लू के दो नए रंग विकल्पों को पेश किया गया, वहीं आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक के दो पुरानी पेंट स्कीम भी जारी है।

फीचर्स: यह यामाहा के वाई-कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी प्राप्त करता है जो स्मार्टफोन के माध्यम से कनेक्टिविटी सुविधाओं और रिमोट एक्सेस देता है।

इंजन: बाइक में 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि YZF-R15 में भी पाया जाता है। यह इंजन वीवीए तकनीक के साथ आता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स हैं। यह इंजन 10,000rpm पर अधिकतम 18.4bhp की पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी फीचर्स के रूप में सिंगल चैनल ABS के साथ MT15 के आगे और पीछे 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें 100/80 फ्रंट और 140/70 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं।

कीमत: यामाहा MT15 बाइक की शुरुआती कीमत 1.6 लाख (एक्स-शोरूम) है। Yamaha MT15 V2.0 का सीधा मुकाबला KTM 125 Duke से है, जबकि कीमत रेंज में यह TVS Apache RTR 200 4V, Bajaj Pulsar N250, Suzuki Gixxer 250, Honda Hornet 2.0 को टक्कर देती है।