इस शहर में मार्च तक पेट्रोल मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन पर रोक, जानिए क्या है इस फैसले की वजह
रिपोर्ट की मानें तो इस समय नई बाइक खरीदने वालों को हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट और आरसी मिलने में दिक्कत हो रही है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि डीलर वाहन पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। (जागरण फोटो)
By AgencyEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 19 Feb 2023 06:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चंडीगढ़ में पेट्रोल से चलने वाली दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते सैकड़ों पंजीकरण करवाने वाले ग्राहक परेशान हैं। पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (आरएलए) द्वारा नोटिस के अनुसार, शहर में आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) दोपहिया वाहनों का पंजीकरण मार्च को समाप्त होने वाले इस वित्तीय वर्ष के लिए 10 फरवरी से बंद कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई भी पेट्रोल से चलने वाली बाइक खरीदना चाहता है तो उसको अप्रैल का इंतजार करना पड़ेगा।
रिपोर्ट की मानें तो इस समय नई बाइक खरीदने वालों को हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट और आरसी मिलने में दिक्कत हो रही है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि डीलर वाहन पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।
उधर डीलर्स का कहना है कि इस तरह के मनमाने नियम से नए खरीदारों को परेशानी होती है। जिन लोगों ने हाल में नई बाइक खरीदी है, वो फंस चुके हैं और जो खरीदना चाहते हैं, उनके पास कोई ईवी ही विकल्प बचता है।
यह ध्यान दिया जा सकता है कि शहर में केवल मुट्ठी भर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन हैं, और रिपोर्टों के अनुसार उनमें से अधिकांश सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोग ईवी की तरफ जाने को उतने इच्छुक नहीं दिख रहे हैं।