Move to Jagran APP

युवाओं के दिलो की धड़कन Bajaj Pulsar N 250 से लेकर Yamaha MT 15 तक दमदार स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स मौजूद है। जिसका सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद किया जाता है। इन बाइक्स की लिस्ट में -Bajaj Pulsar N 250 TVS Apache RTR 200 4V Hero XPulse 200 4V Yamaha MT 15 शामिल है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 24 Mar 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar N 250 से लेकर Yamaha MT 15 तक दमदार स्पोर्ट्स बाइक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक्स को लॉन्च करती रहती है। जिसके कारण युवाओं के दिलो में भी स्पोर्ट्स बाइक्स राज करते आ रही है।  अगर आप भी अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में खासियत और कीमत ।

Bajaj Pulsar N 250

भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल को लुक के कारण अधिक पसंद किया जाता है। इस बाइक का लुक आपको पहली नजर में ही काफी पसंद आ जाएगा। बजाज ने अक्टूबर 2021 में पल्सर F250 के साथ पल्सर N 250 को भारत में लॉन्च किया था। बजाज पल्सर N250 में कुछ आधुनिक किट है, जिसमें ऑल-अराउंड एलईडी रोशनी, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल है।  इसके पावरट्रेन की बात करें तो पल्सर N 250 में बिल्कुल नया 249.07cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, 2-वाल्व SOHC इंजन मिलता है। जो 8750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये टॉप स्पीड के साथ 11 सेकंड के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 1,39,569 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

TVS Apache RTR 200 4V

पल्सर N250  के बाद, इस लिस्ट में दूसरे नंबर TVS Apache RTR 200 4V है। इसमें हैलोजन टर्न इंडिकेटर के साथ फुल एलईडी हेडलाइट और टेल-लाइट क्लस्टर हैं। Apache RTR 200 4V को  एयर और ऑयल-कूल्ड, 197.75cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-वाल्व इंजन द्वारा  संचालित किया जाता है।जो 9000 rpm पर 20.51 bhp की अधिकतम शक्ति और 17.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।  जो 7500 आरपीएम पर आता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।ये बाइक 12.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और स्पोर्ट्स मोड में 127 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये है जबकि डुअल-चैनल वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये है।इसके अलावा, राइड मोड्स और एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के साथ Apache RTR 200 4V के वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत सिंगल-चैनल ABS के लिए 1.33 लाख रुपये से लेकर डुअल-चैनल ABS के लिए 1.38 लाख रुपये है।

 

Hero XPulse 200 4V

भारतीय बाजार में Hero XPulse 200 4V है जिसमें फ्रंट टायर के लिए एक बीक मडगार्ड है, जो एक क्लासिक एडवेंचर बाइक स्टांस देता है।मोटरसाइकिल 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड SOHC इंजन द्वारा संचालित है। जो 8500 आरपीएम पर 19.1 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड  ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Yamaha MT 15

इस बाइक को कंपनी ने काफी दमदार लुक के साथ बनाया है। इसमें एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट यूनिट, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, Yamaha MT 15 में लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 155cc, 4-वाल्व DOHC इंजन है जो 10,000 rpm पर 18.23 bhp की पावर, 8500 rpm पर 13.9 Nm टॉर्क जनरेट  करता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।  Yamaha MT-15 के स्टैंडर्ड मैटेलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1,46,900 रुपये है।आइस फ्लुओ वर्मिलियन की कीमत 1,47,900 रुपये है, जबकि कस्टमाइजेबल कलर वेरिएंट के साथ-साथ नए लॉन्च किए गए MotoGP एडिशन की कीमत 1,49,900 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है।