Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अमेजन पर Hero Bikes ने मारी एंट्री, ये-ये मॉडल हैं शामिल, अब डीलरशिप नहीं, ऑनलाइन करें शॉपिंग

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया और भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल कंपनी है। भारत में इस कंपनी की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प भारत और निर्यात बाजारों के लिए नई मोटरसाइकिल और स्कूटर का इनोवेशन और विकास जारी रखता है। इसकी स्थापना बृजमोहन लाल मुंजाल ने होंडा के सहयोग से की थी।

By Deepak Kumar Pandey Edited By: Deepak Kumar Pandey Updated: Fri, 06 Sep 2024 06:20 PM (IST)
Hero Image
सबसे अच्छी हीरो बाइक (Best Hero Bike In India)

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया और भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल कंपनी है। भारत में इस कंपनी की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प भारत और निर्यात बाजारों के लिए नई मोटरसाइकिल और स्कूटर का इनोवेशन और विकास जारी रखता है। इसकी स्थापना बृजमोहन लाल मुंजाल ने होंडा के सहयोग से की थी। दो दशकों तक इस सहयोग ने कम लागत वाली 100 से 1100 सीसी मोटरसाइकिलों में विशेषज्ञता वाली एक विशाल कंपनी बनाई। हालाँकि यह कंपनी साल 2010 में होंडा ने अलग हो गई। वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प की कुल पाँच फ़ैक्टरियाँ हैं, जिनमें से छठा कारखाना आंध्र प्रदेश में निर्मित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के कुकास में इसका दुनिया के सबसे बड़ा रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर में से एक है।

यहीं पर बाइक और स्कूटर का सारा विकास किया जाता है। टेस्टिंग ट्रैक की एक सीरीज है, जो वास्तविक दुनिया की स्थितियों का अनुकरण करती है। हीरो मोटोकॉर्प को लेकर कहा जा रहा था कि यह केवल छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स (Motorcycle) बनाती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कंपनी ने परफॉर्मेंस ओरिएंट मोटरसाइकिल्स को डिजाइन और विकसित किया है, जो अत्यधिक महत्वाकांक्षी भी थीं। हाल ही में कंपनी ने Karizma को भी नया रूप दिया गया है और अब यह एक नए लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है।

सबसे अच्छी हीरो बाइक (Best Hero Bike In India): कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में स्प्लेंडर और पैशन रेंज की Bike सबसे ज्यादा राजस्व लाती है। इस कंपनी ने स्कूटर सेगमेंट में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। यहां हम भारत में उपलब्ध कुछ सबसे अच्छे हीरो बाइक के बारे में जानने वाले हैं, जो अमेजन पर हाल ही में लिस्ट की गई है।

1. हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

हीरो एचएफ डीलक्स भारत में स्पलेंडर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइकिल है और यह 97.2 सीसी वाला अपना इंजन स्पलेंडर के साथ साझा करती है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है और मोटरसाइकिल यह एक हल्के वजन वाली बाइक है, जिसे 9.6 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। इसका वजन 112 किलो है।

इसमें आपको आरामदायक सीट मिल जाती है और इसका डिजाइन काफी कंवेशनल है। यह स्पलेंडर बाइक की तुलना में ये थोड़ी ज्यादा स्टाइलिश लगती है और एनालॉग कंसोल में स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज जैसे लिमिटेड डेटा ही दिए गए हैं। Bike Price: 69,268 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली).

स्पेसिफिकेशन

  • इंजन क्षमता - 97.2 सीसी
  • पावर उत्पादन - 8.2 बीएचपी
  • टॉर्क उत्पादन - 80.5 न्यूटन मीटर
  • गियरबॉक्स - 4
  • फ्यूल टैंक - 9.5 लीटर
  • बाइक का वजन - 112 किलो
  • माइलेज - 70 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 85 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1235 मिमी
  • सीट की ऊचाई - 805 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 1965 मिमी लंबा

फीचर्स

  • टेलीस्कोपिक फोर्क
  • आई3 सेंस तकनीक
  • स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज
  • 2 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

2. हीरो सुपर स्पलेंडर (Hero Super Splendor)

हीरो सुपर स्पलेंडर वास्तव में स्पलेंडर सीरीज की सबसे भारी भरकम बाइक है और यह एक लीटर में 55 किमी का माइलेज देती है। इस Hero Motorcycle में 124.7 सीसी की क्षमता वाला इंजन है, जो 10.72 बीएचपी की पावर मिलती है और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन जन लगा है, जिससे 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है। इस बाइक के इंजन से इस बाइक में भी हीरो स्पलेंडर प्लस की तरह ड्रम ब्रेक ज्यादा है और हीरो सुपर स्पलेंडर के टैंक की फ्यूल कैपिसिटी ज्यादा है।

इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर है। इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स दिया गया है और USB चार्जर भी है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ का फीचर है। Motorcycle Price: 81,761 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली).

स्पेसिफिकेशन

  • इंजन क्षमता - 124.7 सीसी
  • पावर उत्पादन - 10.72 बीएचपी
  • टॉर्क उत्पादन - 10.6 न्यूटन मीटर
  • गियरबॉक्स - 4
  • फ्यूल टैंक - 12 लीटर
  • बाइक का वजन - 122 किलो
  • माइलेज - 55 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 90 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1267 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 2042 मिमी लंबा

फीचर्स

  • ड्रम ब्रेक
  • USB चार्जर
  • ब्लैक अलॉय व्हील्स
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

और भी पढ़ें: हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक एसेसरीज (Hero Splendor Plus Bike Accessories).

3. हीरो एक्ट्रीम 125आऱ (Hero XTREME 125R)

हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल को आईबीएस और एबीएस के साथ दो वेरिएंट में बेचा जाता है और यह आपके लिए मल्टीपल कलर विकल्प में उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 125 सीसी वाला इंजन दिया गया है, जो 8250 आरपीएम पर 11.55 पीएस को विकसित करता है। यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज 5.9 सेकंड में पकड़ कर लेती है। इस मोटरसाइकिल का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फ्रंंट में इस इस बाइक के 37 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन है, जबकि रियर में 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक शोवा सस्पेंशन दिया गया हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट पर 276 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। Bike Price: 99,500 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली).

स्पेसिफिकेशन

  • इंजन क्षमता - 125 सीसी
  • पावर उत्पादन - 11.55 बीएचपी
  • टॉर्क उत्पादन - 17.35 न्यूटन मीटर
  • गियरबॉक्स - 5
  • फ्यूल टैंक - 10 लीटर
  • बाइक का वजन - 161 kg किलो
  • माइलेज - 66 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 110 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1427 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 2255 मिमी लंबा

फीचर्स

  • आई3एस टेक्नोलॉजी
  • फुल एलईडी लाइटिंग
  • टैकोमीटर फ्यूल लेवल
  • फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

4. हीरो एक्सपल्स 200 4वी (Hero Xpulse 200 4V)

भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4वी प्रो की कीमत 1.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है और यह आपके लिए मल्टीपल कलर विकल्प के साथ आता है। भारत में इस Hero Motorcycle का मुकाबला होंडा CB200X से है। इस मोटरसाइकिल को 199.6 सीसी की पावर वाला इंजन दिया गया है, जो 19.17 पीएस की पावर और 17.35 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5 गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

यह बाइक एक लीटर में 51.59 किमी का माइलेज देता है और इसका वजन 161 किलो है। यह आपके लिए डिस्क ब्रेक के साथ आता है। Bike Price: 1,47,391 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली).

स्पेसिफिकेशन

  • इंजन क्षमता - 199 सीसी
  • पावर उत्पादन - 19.17 बीएचपी
  • टॉर्क उत्पादन - 17.35 न्यूटन मीटर
  • गियरबॉक्स - 5
  • फ्यूल टैंक - 13 लीटर
  • बाइक का वजन - 159 kg किलो
  • माइलेज - 55 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 135 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1427 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 2255 मिमी लंबा

फीचर्स

  • ABS डिस्क ब्रेक
  • आई3एस टेक्नोलॉजी
  • फुल एलईडी लाइटिंग
  • फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

5. हीरो ग्लैमर 125 (Hero Glamour 125)

हीरो ग्लैमर में 124.7 सीसी की क्षमता वाला एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.84 पीएस और 10.6 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुा है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है, जबकि इसका पूरा वजन क123 किलो है। फीचर्स के रुप में इस Hero Bike में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल व एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, आई3एस टेक्नोलॉजी, डिजिटल फ्यूल गॉज, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर एंड ईको मोड, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप और स्प्लिट अलॉय व्हील्स है।

किंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। Motorcycle Price: 82,498 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली).

स्पेसिफिकेशन

  • इंजन क्षमता - 124 सीसी
  • पावर उत्पादन - 10.84 बीएचपी
  • टॉर्क उत्पादन - 10.6 न्यूटन मीटर
  • गियरबॉक्स - 5
  • फ्यूल टैंक - 13.6 लीटर
  • बाइक का वजन - 121 किलो
  • माइलेज - 55 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 100 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1273 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 2051 मिमी लंबा

फीचर्स

  • डिस्क ब्रेक
  • आई3एस टेक्नोलॉजी
  • फुल एलईडी लाइटिंग
  • फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

अमेजन पर सभी हीरो मोटरसाइकिल के लिए Click करें यहां.

FAQ

1. हीरो मोटोकॉर्प कहां की कंपनी है?

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) एक भारतीय कंपनी है, जिसकी 19 जनवरी 1984 में हुई थी।

2. हीरो की स्थापना किसने की थी?

हीरो की स्थापना एक साइकिल कंपनी के रूप में लुधियाना में साल 1956 में बृजमोहन लाल मुंजाल ने की थी।

3.क्या हीरो स्कूटर भी बनाता है?

जी हां हीरो मोटोकॉर्प भारत में पेट्रोल स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी निर्माण करती है, जिसे विडा कहा जाता है।

Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।