Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अमेजन पर लॉन्च हुए ये Best Scooter, अब घर बैठे ऑनलाइन करें ऑर्डर, लिस्ट में हैं हीरो और चेतक जैसे बड़े नाम

भारत में कामकाजी वर्ग के लिए स्कूटर हमेशा से ही आवागमन का पसंदीदा विकल्प रहा है और आगे भी रहेगा। भारत में स्कूटरों ने एक अनूठा बदलाव देखा है। यहां मज़बूत गियर वाले स्कूटर से लेकर ऑटोमैटिक गियर वाले स्कूटर और अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का आगमन हो चुका है। यहां आप अमेजन पर बेचे जा रहे Best Scooter के बारे में जानने वाले हैं।

By Deepak Kumar Pandey Edited By: Deepak Kumar Pandey Updated: Mon, 09 Sep 2024 07:28 PM (IST)
Hero Image
अमेजन पर सबसे अच्छे स्कूटर (Best Scooter On Amazon)

भारत में कामकाजी वर्ग के लिए स्कूटर हमेशा से ही आवागमन का पसंदीदा विकल्प रहा है और आगे भी रहेगा। भारत में स्कूटरों ने एक अनूठा बदलाव देखा है। यहां मज़बूत गियर वाले स्कूटर से लेकर ऑटोमैटिक गियर वाले स्कूटर और अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का आगमन हो चुका है। आज भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर पेट्रोल से चलने स्कूटर बेचे जा रहे हैं, लेकिन एक सवाल यह है क्या इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वाले स्कूटर की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर ले लेंगे? इस सवाल का जवाब अभी तो बड़ी मुश्किल से दिया जा सकता है, लेकिन इन दिनों स्कूटर सेगमेंट में बड़ी तेजी से बदलाव आ रहा है।

दरअसल पहले इन Best Scooter को केवल डीलरशिप के माध्यम से खरीदा जा सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब इनकी एंट्री लोकप्रिय शॉपिंग साइट Amazon पर भी आ गए हैं, जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इनमें पेट्रोल से चलने वाले स्कूटी (Scooty) भी शामिल हैं, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) भी शामिल हैं। ये स्कूटर भारत में बहुत लोकप्रिय हैं और इन्हें यूजर्स का प्यार भी काफी मिलता है। ये आपकी आशाओं के अनुरूप हैं।

अमेजन पर सबसे अच्छे स्कूटर (Best Scooter On Amazon): कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर आप दैनिक इस्तेमाल के लिए कुछ खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प हैं। यहाँ कुछ विकल्पों पर एक नजर डालते हैं।

1. Bajaj Chetak Urbane 2024 Electric Scooter

भारत में बजाज चेतक एक जाना पहचाना नाम है और अब यह इलेक्ट्रिक अवतार में अपनी वापसी कर चुका है। यह स्कूटर आपके लिए 4 कलर विकल्प के साथ पेश किया जाता है और इसे साथ में चार्जर भी दिया गया है। यूजर्स इसे बड़े पैमाने पर पसंद करते हैं। यह एक बार चार्ज होने पर 113 किमी तक की रेंज देता है और यह 63 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है।

इसमें ठडप्रूफ और स्पलशप्रूफ है और इसके फीचर्स में टच सेंसेटिव, ब्लूटूथ,कलर LCD डिस्प्ले स्पीडोमीटर और ओडोमीटर आदि की सुविधा है। Bajaj Scooter Price: 1,40,444 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - बजाज
  • मोटर पावर - 4.2 kW
  • बैटरी क्षमता - 3.2 किलो वॉट हॉवर
  • वजन - 134 किलो
  • रेंज - 136 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 63 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1235 मिमी
  • सीट की ऊचाई - 160 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 1894 मिमी लंबा

फीचर्स

  • स्पीडोमीटर
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

2. Hero PLEASURE+ VX Scooter

हीरो प्लेजर प्लस को पावर देने के लिए 110 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 8 पीएस की पावर और 8.70 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं इसके एक्सटेक वर्जन में हीरो ने अपनी पेटेंटेड आई3एस टेक्नोलॉजी दी है जिससे ये स्कूटर ज्यादा माइलेज देता है। फीचर्स के रुप में ड्युअल टेक्सचर्ड सीट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट स्टैंडर्ड दिया गया है और इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।

इसके स्टैंडर्ड मॉडल में हेलोजन लाइटिंग सेटअप दिया गया है जबकि ज्यादा प्रीमियम एक्सटेक वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है। इस वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पिलियन बैकरेस्ट और क्रोम मिरर्स भी दिए गए हैं। Hero Scooter Price: 74,913 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - हीरो
  • इंजन क्षमता - 110.9 सीसी
  • पावर उत्पादन - 8 बीएचपी
  • टॉर्क उत्पादन - 8.07 न्यूटन मीटर
  • फ्यूल टैंक - 4.8 लीटर
  • बाइक का वजन - 104 किलो
  • माइलेज - 50 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 75 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1238 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 1769 मिमी लंबा

जरूरी फीचर्स

  • क्रोम मिरर्स
  • पिलियन बैकरेस्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

और भी पढ़ें: सबसे अच्छी हीरो बाइक (Best Hero Bike In India).

3. Hero VIDA V1 Pro Electric Scooter

हीरो मोटोकॉर्प का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात की करें तो यह एक बार चार्ज होने पर 110 किमी की रेंज देता है और यह 80 किमी प्रति घंटा तक दौड़ सकता है। इस Best Scooter को आपके लिए ड्यूल रिमूअल बैटरी दिया गया है और आप 5 कलर में से कोई एक कलर विकल्प में चुन सकते हैं। इसमें चार राइड मोड है, जिसमें इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम शामिल है।

इसे जियोफेंस, रिमोट इमोबिलाइजेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी, एंटी-थेफ्ट अलार्म, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और बटन के साथ एसओएस अलर्ट जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस Scooty की इनबिल्ट सुविधाओं में फॉलो मी होम लाइट्स, बिना चाबी के एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज़ कंट्रोल आदि शामिल है। VIDA Electric Scooter Price: 1,19,900 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - हीरो
  • मोटर पावर - 3.9 kW
  • बैटरी क्षमता - 3.94 किलो वॉट हॉवर
  • वजन - 125 किलो
  • रेंज - 165 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 80 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1.301 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - .. मिमी लंबा

फीचर्स

  • स्पीडोमीटर
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

4. Okaya Faast F4 Electric Scooter

ओकाया ब्रांड का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को 6 कलर विकल्प में पेश किया जाता है और इनमें से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। इस स्कूटर को आपकी सुविधा के लिए 72V60Ah की क्षमता वाले बैटरी दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज होने 140 किमी से लेकर 150 किमी की रेंज दे सकता है। इसकी बैटरी 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

ग्राहक इसके वैल्यू फार्म मनी प्रोडक्ट होने, रेंज ज्यादा होने और कीमत कम होने के कारण पसंद करते हैं। इस Best Scooty को आप आसानी से चार्ज कर सकते हैं और चला सकते हैं। Okaya Scooter Price: 1,19,990 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - ओकाया
  • मोटर पावर - 2.5 kW
  • बैटरी क्षमता - 3.53 किलो वॉट हॉवर
  • वजन - 95 किलो
  • रेंज - 135 किमी प्रति चार्ज
  • टॉप स्पीड - 70 प्रति घंटा
  • ओवरआल लेंथ - 1280 मिमी लंबा

फीचर्स

  • स्पीडोमीटर
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

5. Hero XOOM (LX) Scooter

हीरो जूम स्कूटर को 110.9 सीसी की पावर वाला इंजन दिया गया है और यह 8 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे अंडरबोन फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसको टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है और ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक हैं। इसके एलएक्स वेरिएंट में दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक ही दिए गए हैं।

हीरो के इस स्कूटर का मुकाबला भारत में होंडा डिओ और टीवीएस जूपिटर से है। आप जूम की कीमत पर आप ओला एस1 एयर, टीवीएस रेडर, बजाज सीटी 125 एक्स और हीरो ग्लैमर को भी चुन सकते हैं। Hero Scooter Price: 71,484 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - हीरो
  • इंजन क्षमता - 110.9 सीसी
  • पावर उत्पादन - 8.15 बीएचपी
  • टॉर्क उत्पादन - 8.70 न्यूटन मीटर
  • फ्यूल टैंक - 5.2 लीटर
  • बाइक का वजन - 108 किलो
  • माइलेज - 45 किमी प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड - 78 प्रति घंटा
  • व्हीलबेस - 1300 मिमी
  • ओवरआल लेंथ - 1,881 मिमी लंबा

फीचर्स

  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • एप्रन माउंटेड स्टोरेज कंपार्टमेंट
  • एलईडी लाइट के साथ अंडरसीट स्टोरेज

कमी

  • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

अमेजन पर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए Click करें यहां.

FAQ

1. इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड कितनी होता है?

ज़्यादातर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से ज़्यादा नहीं होती। हालाँकि, ओला एस1 प्रो जेन2 जैसे स्कूटर 120 किमी/घंटा की रफ़्तार छू सकते हैं।

2.इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसे लेना चाहिए?

इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई फ़ायदे हैं, लेकिन यह अभी हर किसी के लिए नहीं है। आप कम दूरी की यात्रा करते हैं, चार्जिंग पार्क है आपके पास और स्पीड को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते हैं, तो आप इसे ले सकते हैं।

3.क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी यात्रा के लिए आदर्श हैं?

अगर आप लंबी दूरी तय करने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसकी सिंगल रेंज अच्छी हो। भारत में ईवी इंफ्रा अभी भी अपने विकास के स्टेज में है, तो आपको इसे ज्यादा प्रेफर नहीं करना चाहिए।

…….

?tag=jagrancom04-21

Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।