Move to Jagran APP

Darbhanga: सड़क पर फोन झटकना पड़ा भारी! छात्राओं ने दिखाई दिलेरी, भाग रहे बदमाश को बाइक समेत पकड़वाया

दरभंगा में छात्राओं की दिलेरी देखने को मिली है। फोन झटपने के मामले में बाइक सहित एक बदमाश दबोचा गया है। हालांकि एक अन्य बदमाश मौके पर से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है। बदमाश को पकड़ने के लिए क्रम में एक छात्रा में गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

By Pramod KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 17 Sep 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण
संवाद सहयोगी ,कमतौल(दरभंगा) : विद्यालय से अपनी सहेली के साथ घर लौट रही छात्रा से मोबाइल झपटना बदमाश के लिए भारी पड़ा। छात्राओं की दिलेरी से एक बदमाश बाइक समेत पकड़ लिया गया। हालांकि इस क्रम में एक छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई। जबकि एक बदमाश मोबाइल लेकर भागने में कामयाब हो गया।

पूरे क्षेत्र में छात्राओं की बहादुरी की चर्चा

घटना शनिवार दोपहर की है। छात्राओं की बहादुरी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। घायल छात्रा को इलाज के लिए दरभंगा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, कमतौल थाना क्षेत्र के ढढिया निवासी चूल्हाई यादव की पुत्री इंका कुमारी अपनी सहेली दीपनंदन यादव की पुत्री सविता कुमारी के साथ प्लस टू राम श्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय में बारहवीं का रजिस्ट्रेशन कराकर घर लौट रही थी।

हाथ से झपट लिया मोबाइल 

कमतौल कोट पट्टी चौक से पहले मुख्य पथ टीवीएस स्टार सीटी प्लस बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक ने सविता के हाथ से मोबाइल झपट लिया, सविता ने मोबाइल झपटने वाले बदमाश के हाथ को पकड़ लिया। इस छीना झपटी में वह सड़क पर गिर गई जिससे उसका सिर फट गया।

संतुलन बिगड़ने से दोनों बदमाश भी बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इंका ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। बाइक समेत एक बदमाश को धर दबोचा, लेकिन मोबाइल समेत दूसरा भागने में कामयाब रहा।

आरोपी को किया गया पुलिस के हवाले 

घटना की सूचना मिलते ही स्वजन जख्मी सविता को उठा कर चिकित्सा के लिए दरभंगा ले गए और पकड़े गए बदमाश को बाइक समेत कमतौल पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- राधाचरण सेठ से ED फिर करेगी पूछताछ, कोर्ट ने छह दिनों के लिए दिया रिमांड का आदेश

पकड़ा गया कमतौल निवासी सिंधेश्वर राम का पुत्र पप्पू राम है जिसे रविवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मोबाइल समेत फरार की पहचान कमतौल निवासी स्व. बिल्टु राम के पुत्र ललित राम के रूप में हुई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।