Move to Jagran APP

Bihar Train Cancelled: तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द, चार बीच रास्ते से लौटेंगी; उरैन-धरौनी स्टेशन के बीच सब-वे का होगा काम

Bihar Train Cancelled भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित धरहरा और अभयपुर के बीच पूर्वी रेलवे लेवल क्रासिंग गेट व उरैन-धरौनी स्टेशन के बीच सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएच) लगाने का काम रविवार को चलेगा। इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों को रद किया है। चार ट्रेनें बीच रास्ते से लौट जाएगी और छह ट्रेनें समय बदल कर चलेंगी।

By Rajnish Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 24 Feb 2024 07:55 PM (IST)
Hero Image
जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री। फोटो- जागरण

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित धरहरा और अभयपुर के बीच पूर्वी रेलवे लेवल क्रासिंग गेट व उरैन-धरौनी स्टेशन के बीच सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएच) लगाने का काम रविवार को चलेगा। इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों को रद किया है।

चार ट्रेनें बीच रास्ते से लौट जाएगी और छह ट्रेनें समय बदल कर चलेंगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि सब-वे निर्माण से स्थानीय लोगों और यात्रियों को बढ़ी हुई सुविधा और कम यात्रा समय का अनुभव मिलेगा।

एलएचएस से पैदल आने जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। लेवल क्रासिंग बनने से हादसे की संभावना नहीं रहेगी। लेवल क्रासिंग गेट को सीमित ऊंचाई वाले सब-वे में बदला जाएगा।

इस कारण ट्रेन नंबर 03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03477/03478 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन रद रहेगी, जबकि ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा-किऊल-मालदा एक्सप्रेस जमालपुर से लौट जाएगी। ट्रेन नंबर 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर तक ही जाएगी।

एक घंटे देर से चलेगी विक्रमशिला

ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे, ट्रेन नंबर 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पांच घंटे, ट्रेन नंबर 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस चार घंटे, ट्रेन नंबर 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर तीन घंटे, ट्रेन नंबर 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर तीन घंटे और ट्रेन नंबर 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर 05 घंटे देर से चलेगी।

ट्रेन संख्या 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस और 13241 बाका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस नियंत्रित होकर चलेंगी।

यह भी पढ़ें -

Patna News: पटना में नवजात को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एएनएम समेत 10 गिरफ्तार; 55 हजार में बेची गई थी बच्ची

Bihar News: अब आकाशीय बिजली गिरने पर नहीं होगी मौत, बिहार सरकार के 'नीतीश यंत्र' से बच जाएगी जान, ऐसे करेगा काम

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें