Bihar Politics: शक्ति सिंह यादव बोले- मंत्री के इशारे पर हिलसा विधायक ने मुझपर दर्ज कराई FIR, मिनिस्टर को दी ये चेतावनी
हिलसा के पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश प्रवक्ता अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नालंदा के मंत्री के इशारे पर हिलसा के जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने मुझ पर नामजद एफआईआर करवाई है जिसमें मुझपर प्रलोभन देने का आरोप लगाया गया है। जोकि पूरी तरह से गलत मनगढ़ंत एवं मिथ्या से भरा है। इसका लीगल फ्रंट पर माकुल जवाब दिया जाएगा।
संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा)। हिलसा के पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश प्रवक्ता अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नालंदा के मंत्री के इशारे पर हिलसा के जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने मुझ पर नामजद एफआईआर करवाई है, जिसमें मुझपर प्रलोभन देने का आरोप लगाया गया है।
लगाया गया आरोप पूरी तरह से गलत, मनगढ़ंत एवं मिथ्या से भरा है। इसका लीगल फ्रंट पर माकुल जवाब दिया जाएगा। उक्त बातें उन्होंने शनिवार को अपने हिलसा अवस्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सच यह है कि हमें दूर-दूर तक विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया से कोई बात नहीं है।
विधायक ने टिकट के लिए दर्ज कराई एफआईआर
विधायक ने अपना टिकट कंफर्म कराने के लिए गलत आरोप लगाते हुए मुझ पर नामजद मुकदमा किया है। लेकिन इस बार आप जनता डव्लू टी पकड़ लेगी। इस कुकृत्य के लिए जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि न किसी के प्रभाव में आते हैं और न ही किसी के गीदड़ भभकी से अपना कर्तव्य को छोड़ते हैं।हम लोग लालू यादव के सिपाही हैं। सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते हैं। मोदी साहब जब नहीं झुका सके तो ये सब किस खेत की मूली है। उन्होंने कहा कि एक मंत्री के खिलाफ राजनीतिक बयान देने के कारण वह कुछ रंज चल रहे थे।
नालंदा जिला में उनके सारे कुकर्मों की हम जनता के बीच पोल खोलेंगे। मंत्री जी को अपने प्रभाव का इस्तेमाल जहां करना है करें। किसी और को डराने की कोशिश करियेगा। इस तरह के बंदर घुड़की से हम विचलित नहीं होने वाले हैं।
सरकार चाहे जैसे चाहे अपने तंत्र का दुरुपयोग करके करें । हम लीगल फ्रंट पर माकुल जवाब देंगे और मजबूती के साथ पोल खोलेंगे। उन्होंने 17 महीना बनाम 17 साल की चर्चा करते हुए कहा कि राजद के जिम्मे में जितने भी विभाग थे उसमें काफी काम हुए हैं।
अगर राजद क्रेडिट ले रहा है तो इसमें कौन सी गलती कर रहा है। इनसब में भाजपा का क्या योगदान है। 17 महीने में स्वास्थ्य में सुधार हुआ, स्कूल में विद्यार्थी पहुंचने लगे, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ तो इन लोगों की छाती फटने लगी। 17 माह बनाम 17 साल की भी चर्चा होगी। प्रेस वार्ता में राजद के नालन्दा जिला अध्यक्ष अशोक हिमांशु, युवा राजद जिला अध्यक्ष मनोज यादव भी उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।