नीतीश कुमार से अधिक धनवान हैं उनके बेटे निशांत, बिहार के मुख्यमंत्री के पास हैं इतनी अधिक गायें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जारी किया संपत्ति का ब्योरा पिछले साल की तुलना में नकदी घटी सीएम के कोई फिक्स डिपाजिट नहीं पुत्र निशांत के नाम पर एसके पुरी एसबीआइ में 99 लाख छह हजार 952 रुपये जमा
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 01 Jan 2022 09:54 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है। मुख्यमंत्री की गोशाला में 13 गाय और नौ बछड़े हैैं। पिछले वर्ष की तुलना में एक गाय और तीन बछड़े ज्यादा हैं। सीएम के नकद पैसे में कमी आई है। उनके पास 29 हजार 385 रुपये नकद हैं। वर्ष 2020 में कुल 35 हजार नकद रुपये थे। पुत्र निशांत के पास नकद के रूप में मात्र 16 हजार 949 रुपये हैं। कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर जारी ब्योरे के मुताबिक नीतीश कुमार के विभिन्न बैंक खातों में कुल 42 हजार रुपये जमा हैं।
बाप-बेटे दोनों के पास है कार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से बोरिंग रोड के पीएनबी में 21 हजार 597 रुपये, दिल्ली के एसबीआइ में तीन हजार 157 रुपये और पटना सचिवालय की एसबीआइ शाखा में 18 हजार रुपये जमा हैं। सीएम ने कोई फिक्स डिपाजिट नहीं कर रखा है। पुत्र निशांत के नाम पर एसके पुरी एसबीआइ में 99 लाख छह हजार 952 रुपये जमा है। पीपीएफ में एसबीआइ में 28 लाख 71 हजार 393 रुपये हैं। निशांत का एनएसएस डाक बचत, बीमा पालिसी और इन्वेस्टमेंट में बेटा के नाम पर 25 लाख 52 हजार रुपये हैं। मुख्यमंत्री के पास 11 लाख 32 हजार की फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी है, जबकि निशांत के पास छह लाख 40 हजार की हुंडई ग्रैंड कार है।
कंप्यूटर और सिलाई मशीन भी रखते हैं मुख्यमंत्रीनीतीश के पास 94 हजार रुपये के जेवरात भी हैं, जिसमें दो अंगूठी शामिल हैं। उनके पास एक कंप्यूटर, सिलाई मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एक्सरसाइज साइकिल भी हैं। कुल चल संपत्ति 16 लाख 51 हजार 626 है, जबकि निशांत के पास एक करोड़ 63 लाख 79 हजार 422 रुपये है। नीतीश कुमार के पास 58 लाख 85 हजार रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि निशांत के पास एक करोड़ 98 लाख 69 हजार 614 रुपये की अचल संपत्ति है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।