Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ED Action: जदयू MLC राधाचरण के बाद अब इन दो बालू कारोबारियों के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

Bihar News जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के बाद ईडी ने दो और बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मेसर्स आदित्य मल्टीकाम की करीब 13 करोड़ की संपति जब्त कर ली गई है। बता दें कि जब्त की गई संपत्ति में 5.14 करोड़ की तीन अचल और 7.82 करोड़ की एक चल संपति शामिल हैं। इसी तरह ईडी अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Sunil Raj Edited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 06 Feb 2024 02:22 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बालू के कारोबार में लगी मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम की करीब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपति में 5.14 करोड़ की तीन अचल और 7.82 करोड़ की एक चल संपति है।

प्रवर्तन निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने यह संपति मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त की है।

आदित्य मल्टीकॉम पर आरोप है कि बिहार में बालू कारोबार में अवैध तरीके से लोगों का पैसा लगाता है। इस कंपनी में विधान पार्षद राधाचरण सेठ का भी पैसा लगा है। प्रवर्तन निदेशालय पूर्व में इस कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है।

ठिकानों पर छापे के साथ इनसे पूछताछ

बालू कारोबारी जग नारायण और सतीश सिंह के ठिकानों पर छापे के साथ उनसे पूछताछ हो चुकी है। आज जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उसमें 5.14 करोड़ (लगभग) की तीन अचल संपत्ति, एक चल संपत्ति (एचडीएफसी, एफडी खाता) जिसमे 7.82 करोड़ (लगभग) हैं, उसे जब्त किया गया है।

संपत्ति जगनारायण सिंह और सतीश कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित है। जिसकी कुल कीमत 12.96 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के चौके पर सम्राट चौधरी का छक्का, बिहार में 94 लाख नौकरी देने का कर दिया एलान

JDU MLC राधाचरण के खिलाफ ED का एक और बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 करोड़ की संपत्ति जब्त