'बिहार में अपराध कहां दिख रहा है जी...', LJP ने नीतीश कुमार को घेरा, चिराग ने बताया CM का ध्यान कहां है
Chirag Paswan बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष हमलावर है। ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी और उसके सुप्रीमो चिराग पासवान ने रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम का ध्यान कहीं और है। एक दिन पहले भी चिराग ने अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की हत्या को लेकर सीएम पर हमला बोला था।
चिराग पासवान ने मीडिया से क्या कहा?
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान मुंबई पर है। अभी दो-चार दिन में उनकी बैठक होने वाली है तो उसकी तैयारी में लगे होंगे। पैकिंग में ही लगे होंगे आजकल में। उनकी चिंता और बड़ी है कि हमको संयोजक बनाया जाएगा या नहीं। हमको नेता बनाया जाएगा या नहीं।उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है न कि आज तक कितने अपराधियों को सजा मिली है। हाल-फिलहाल में जितनी हत्याएं हुई हैं, उनमें कितने अपराधियों को पकड़ा गया या कितनों पर कार्रवाई हुई। मुख्यमंत्री जी को आंकड़े गिनाने का शौक है न तो बताएं कि कन्विक्शन रेट (कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने की दर) कितना है। देश में साउथ में चले जाइए, यह 90 से 95 फीसदी कन्विक्शन रेट है। वहीं, हमारे बिहार में कन्विक्शन रेट महज 5 से 7 फीसदी है। मतलब अगर सौ अपराध होंगे तो उसमें मुश्किल से 5 से 7 लोगों को सजा मिलेगी।बिहार में अपराध कहां दिख रहा है जी ... pic.twitter.com/oYa07NSA3T
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 20, 2023
इसमें भी संभव है कि जानकारी के अभाव में या तथ्यों के अभाव में उन लोगों को भी छोड़ दिया जाए। ये तो इन्होंने प्रदेश के हालत बना रखे हैं। बताएं मुख्यमंत्री कि ये जंगलराज नहीं है, ये गुंडाराज नहीं है तो और क्या है?बिहारियों की मौत का दर्द आप क्या जानो नीतीश बाबू.. pic.twitter.com/O2WuJKH5om
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 20, 2023
चिराग ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि 'मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री जो की गृहमंत्री भी हैं कहते है कि बिहार में कहां कोई आपराधिक घटना घट रही है, कौन कह रहा है कि बिहार में अपराध है। आज भी दो हत्याएं हुई हैं। बिहार में और तो और आपके ही विभाग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताते हैं कि पटना में बीते 30 दिनों में 30 हत्याएं हुई हैं।आंकड़े बताते हैं कि बिहार में पिछले 9 महीनों में 2000 से अधिक हत्याएं हुई हैं और 4800 से अधिक आपराधिक मामले सामने आए हैं। बताइए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये अपराध नहीं तो और क्या है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार आपको ये तब न मालूम होगा, जब आपका ध्यान बिहार पर केंद्रित हो। आपका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और घमंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर है।'मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री जो की गृहमंत्री भी है कहते है कि बिहार में कहां कोई आपराधिक घटना घट रही है , कौन कह रहा है कि बिहार में अपराध है।
आज भी 2 हत्याएं हुई है बिहार में और तो और आपके ही विभाग के अधिकारी (पटना के SSP) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताते है कि पटना में बीते 30…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 20, 2023
बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि बिहार में अपराध कहां है। आंकड़े देखिए। वहीं, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार को बदनाम कर रही है। सबसे ज्यादा अपराध दिल्ली में है।#WATCH | LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan says, "Bihar CM Nitish Kumar is talking about numbers. He should show these numbers to the family who lost their close ones. Will these numbers rub their tears? Does Nitish Kumar have any idea how many cases are not registered in… pic.twitter.com/4uI0FVEjiF
— ANI (@ANI) August 20, 2023