Loksabha Election: RJD का आज से मिशन शुरू, नौकरी और आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव में भाजपा को टक्कर देगी पार्टी
राजद ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। उसका जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज से है। इस सम्मेलन के द्वारा जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह बताया जाएगा कि राज्य में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार राज्य और यहां के नागरिकों की प्रगति के लिए नित्य नए कार्यक्रम और योजनाएं बना रही है और उन्हें लागू भी कर रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। अगले चार दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर और किस प्रकार से लड़ा जाएगा।
अब तक सवा दो लाख से ज्यादा नौकरी
यह भी पढ़ें-'16 सीटों पर कोई समझौता नहीं', Nitish Kumar के मंत्री ने कर दिया एलान; I.N.D.I.A में अब ठनेगी रार?
'बिहार में नहीं खुलेगा I.N.D.I.A का खाता', सम्राट चौधरी ने बता दिया महागठबंधन का भविष्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।