Move to Jagran APP

लालू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जमानत याचिका पर अक्टूबर तक टला फैसला, CBI ने दी थी HC के फैसले को चुनौती

राजद सुप्रीमो लालू यादव को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल के लिए बड़ी राहत मिली है। लालू की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर में फैसला सुनाएगा। बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें याचिका रद्द करने की मांग की थी।

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 25 Aug 2023 01:36 PM (IST)
Hero Image
लालू को फिलहाल बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर अक्टूबर तक टला फैसला। फाइल फोटो
 एएनआई, पटना/दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल के लिए बड़ी राहत मिल गई है। लालू की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर में फैसला सुनाएगा।

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें याचिका रद्द करने की मांग की थी। सीबीआई की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि जमानत पर रिहाई के बाद उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई है। उन्होंने 40 महीने जेल में बिताए हैं। इस पर सीबीआई की ओर से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि हाई कोर्ट से मिली जमानत का आदेश सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में 17 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है। वह खराब स्वास्थ्य की वजह से जेल से बाहर आए हुए हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव को बड़ी राहत भी दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।