बिहार में तीन DEO की कुर्सी गई, हो गया डिमोशन; शिक्षा विभाग के 20 अधिकारियों का ट्रांसफर, आदेश में बताया गया ये कारण
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा सभी जिलों में विद्यालयों के निरीक्षण का असर प्रशासनिक पदाधिकारियों पर भी दिखने लगा है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने विभिन्न प्रशासनिक कारणों से 17 जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) समेत 20 पदाधिकारियों का स्थानातंरण किया।इनमें तीन डीईओ की कुर्सी चली गई और उन्हें डिमोट कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बना दिया गया।
राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा सभी जिलों में विद्यालयों के निरीक्षण का असर प्रशासनिक पदाधिकारियों पर भी दिखने लगा है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने विभिन्न प्रशासनिक कारणों से 17 जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) समेत 20 पदाधिकारियों का स्थानातंरण किया।
इनमें तीन डीईओ की कुर्सी चली गई और उन्हें डिमोट कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बना दिया गया। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी की ओर से अधिसूचना जारी की गई।
ये अधिकारी किए गए डिमोट
अधिसूचना के मुताबिक, विभिन्न प्रशासनिक कारणों से बांका के डीईओ पवन कुमार को पूर्वी चंपारण, लखीसराय के डीईओ विमलेश कुमार चौधरी को मधुबनी और बेगूसराय की डीईओ शर्मिला राय को भोजपुर का डीपीओ बनाया गया है। ये पदाधिकारी डिमोट किए गए हैं।वहीं, पटना के डीईओ अमित कुमार को कटिहार और पूर्वी चंपारण के डीईओ संजय कुमार (एक) को पटना में उसी पद पर स्थानातंरित किया गया है।
कटिहार के डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को समस्तीपुर, किशनगंज में प्रतिनियुक्त कुंदन कुमार को बांका, शेखपुरा में प्रतिनियुक्त रश्मि रेखा को जहानाबाद, औरंगाबाद के डीईओ संग्राम सिंह को सुपौल, समस्तीपुर के डीईओ मदन राय को रोहतास, भागलपुर के डीईओ संजय कुमार (तीन) को अररिया, गोपालगंज के डीईओ राज कुमार शर्मा को भागलपुर, मिड डे मील के उपनिदेशक मोतिउर रहमान को किशनगंज, विश्वविद्यालय सेवा आयोग के उप सचिव यदुवंश राम को लखीसराय, किशनगंज के डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता को गोपालगंज, अररिया के डीईओ राजकुमार को नालंदा, रोहतास के डीईओ संजीव कुमार को पूर्वी चंपारण, गया के डीईओ राजदेव राम को बेगूसराय, शिवहर के डीईओ ओमपकाश को गया, सुपौल के डीईओ को औरंगाबाद में उसी पद पर स्थानातंरित किया गया है।
यह भी पढ़ें -Patna News: पटना में नवजात को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एएनएम समेत 10 गिरफ्तार; 55 हजार में बेची गई थी बच्चीBihar News: अब आकाशीय बिजली गिरने पर नहीं होगी मौत, बिहार सरकार के 'नीतीश यंत्र' से बच जाएगी जान, ऐसे करेगा काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।