Sheikhpura News: बगल में चल रहा था खुदाई का काम, तीन मंजिला प्रधान डाकघर धंसकर हो गया टेढ़ा, दहशत में आए कर्मचारी
शेखपुरा में प्रधान डाकघर का भवन एक तरफ धंसकर टेढ़ा हो रहा है। तीन मंजिला भवन के एक तरफ धंसकर टेढ़ा होने से बड़े हादसे का खतरा उत्पन्न हो गया है। भवन के एक तरफ धंसने की वजह से एहतियात के तौर पर शनिवार को प्रधान डाकघर में कामकाज बंद कर दिया गया। जरूरी सामाग्रियों को हटाकर लालबाग स्थित डाक घर की बाजार शाखा में स्थानांतरित की जा रही है।
जागरण संवाददाता शेखपुरा। शेखपुरा में प्रधान डाकघर का भवन एक तरफ धंसकर टेढ़ा हो रहा है। तीन मंजिला भवन के एक तरफ धंसकर टेढ़ा होने से बड़े हादसे का खतरा उत्पन्न हो गया है।
भवन के एक तरफ धंसने की वजह से एहतियात के तौर पर शनिवार को प्रधान डाकघर में कामकाज बंद कर दिया गया और यहां से जरूरी सामाग्रियों को हटाकर लालबाग स्थित डाक घर की बाजार शाखा में स्थानांतरित की जा रही है।
एक तरफ से टेढ़ी हो रही बिल्डिंग
प्रधान डाकघर के अधिकारी ने बताया प्रधान डाकघर के सटे खाली भूमि पर भवन निर्माण के लिए मिट्टी की अधिक गहराई तक खुदाई किए जाने से प्रधान डाकघर के भवन की नींव कमजोर हो गई और शुक्रवार की देर शाम से बिल्डिंग लगातार एक तरफ धंसकर टेढ़ी हो रही है।अचानक आई इस समस्या से प्रधान डाकघर के अधिकारी और कर्मी भी दहशत में हैं। प्रधान डाकघर में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए भवन के आगे बांस लगाकर बेरिकेडिंग कर दी गई है।
5 सेंटीमीटर से अधिक झुका भवन
डाकघर के अधिकारी ने बताया शुक्रवार की रात से शनिवार की दोपहर तक 5 सेंटीमीटर से अधिक भवन एक तरफ धंसकर झुक चुका है। लगातार इसमें झुकाव आ रहा है। प्रधान डाकघर के भवन में हो रहे झुकाव और धसाव से चरचराहट की आवाज भी आ रही है। इससे आस-पास रहने वाले लोग भी भयभीत हैं।यह भी पढ़ें -Bihar Politics: नीतीश कुमार के जाने के बाद RJD के विधायकों को फायदा, BJP-JDU के MLA को मिल सकती है निराशाNitish Kumar: 'अब तो मेरी आदत है सभी को...', लालू यादव के 'दरवाजे खुले' वाले बयान पर CM नीतीश ने दिया जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।